पूर्वांचल की ओर चक्रवात बढ़ा, लोकल हीटिंग का मिला साथ तो खूब होगी बारिश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. उत्तर भारत में न्यूनतम पारा लगातार चढ़ रहा है और अधिकतम तापमान 40 डिग्री के इर्द गिर्द की बना हुआ है। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में पूर्वांचल में आसमान पूरी तरह भले ही साफ हो लेकिन आने वाले कुछ घंंटों में चक्रवाती हालातों का असर उत्तर की ओर बढ़ा तो उड़ीसा तट पर असर के साथ ही पुरवा हवाओं का जोर होने पर पूर्वांचल और उत्तर भारत में भी बादलों की सक्रियता का रुख हो सकता है। मौसम विज्ञानी अगले तीन दिनों तक बादलों की सक्रियता का अंदेशा जता रहे हैं।
बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। आर्द्रता न्यूनतम 44 फीसद और अधिकतम 60 फीसद दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में पूर्वांंचल के साथ ही उत्तर भारत में बादलों की सक्रियता का रुख फिलहाल कम है लेकिन बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात लगातार समुद्र तट के साथ उत्तर की ओर बढ़ रहा है। इसकी वजह से उत्तर भारत में अगले 24 से 48 घंटों में बादलों की सक्रियता का रुख होने की उम्मीद है।
मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि आने वाले दिनों में मौसम का रुख बदलेगा और चक्रवाती हालातों की सक्रियता का रुख बना रहा तो आने वाले दिनों में बादल बूंदाबांदी भी करा सकते हैं। दरअसल वातावरण में नमी का असर भी बढ़ा है और बादलों की सक्रियता के लिए हालात भी काफी अनुकूल हैं। माना जा रहा है कि लोकल हीटिंग का असर होने के बाद बादलों की सक्रियता होगी और बादल पर्याप्त बूंदाबांदी भी करा सकते हैं। मौसम विभाग की ओर से इस बाबत रिपोर्ट पूर्व में ही जारी की जा चुकी है। वहीं चक्रवाती हालात के बीच बादलों की सक्रियता का होना मौसम में बदलाव का बड़ा संकेत है।