सरसों और रिफाइंड तेल में आई भारी गिरावट, बाजार में इस दाम में मिल रहा तेल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. आयात खत्म होते ही सरसों और रिफाइंड आयल की कीमतों में दस रुपये लीटर से अधिक की कमी आई है। सरसों का तेल फुटकर बाजार में 162 से 165 रुपये लीटर हो गया है। पहले बैल कोल्हू सरसों के तेल की कीमत 175 रुपये लीटर थी। वहीं फारच्यून ब्रांड रिफाइंड आयल 165 से 170 रुपये में बिक रहा है। अब तक रिफाइंड बाजार में 180 रुपये लीटर उपलब्ध था।
आयात खत्म होते ही खाद्य तेलों में गिरावट दर्ज होना शुरू हो गई है। करीब दस रुपये प्रति लीटर से अधिक का अंतर आया है। डिमांड भी लगातार घट रही है। इससे कीमतों में लगातार अंतर बना हुआ है। - अजय अग्रवाल, खाद्य तेल कारोबारी
मलेशिया और इंडोनेशिया से सोयाबीन पर राहत मिलने से फारच्यून में बड़ी गिरावट आई है। वहीं सरसों की नई फसल निकलने के साथ ही डिमांड में कमी है। इसके चलते सरसों के तेल में दस रुपये लीटर की कमी आई है। - विपुल अग्रवाल, तेल के थोक कारोबारी
तेल और रिफाइंड सस्ता होने के बाद भी कंपनियां पुराने रेट पर ही माल थमा रही हैं। लोगों के विरोध के बाद कंपनियों के प्रतिनिधियों ने कहा है कि नई लाट में राहत मिल जाएगी और कीमतें कम हो जाएंगी। मनमानी जारी है। हर आइटम पर एमआरपी बहुत बढ़ाकर भेजी जा रही है जिससे ग्राहकों को कोई भी ठग सकता है। खाद्य तेलों में दस रुपये लीटर से ज्यादा की गिरावट बाजार में आ गई है। - संजय सिंघल, तेल कारोबारी
आज के रेट
थोक मंडी
सरसों का तेल -पहले -अब
बैल कोल्हू- 2,580-2,420 (दस लीटर)
फारच्यून- 2,680-2,400 (15 लीटर)
फुटकर मंडी
सरसों का तेल -पहले -अब
बैल कोल्हू- 175-162 से 165
फारच्यून- 175 से 180-165 से 170