Today Breaking News

घर में घुसकर महिला से छेड़खानी करने लगा सिपाही, लोगों ने जमकर पीटा और पुलिस को सौंप दिया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले में एक घर में मऊ जिले में तैयात सिपाही अक्‍सर ही घर में आता जाता रहता था। वहीं रात में घर में घुसने के बाद परिजनों ने जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर रौनापार पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं विभागीय कार्रवाई के लिए एसपी मऊ को रिपोर्ट भेजी जाएगी। अब चरित्र हीनता की वजह से सिपाही पर नौकरी जाने का खतरा मंडरा रहा है।

रौनापार क्षेत्र के एक गांव के घर में रात में घुसकर महिला से छेड़छाड़ करने वाले एक सिपाही को परिवार वालों ने घेरकर पकड़ लिया। उसकी धुनाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में महिला के ससुर की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सिपाही को हिरासत में ले लिया है।

मऊ जनपद के दोहरीघाट थाने में तैनात सिपाही धर्मेंद्र प्रताप सिंह का रौनापार क्षेत्र के एक गांव में आना-जाना परिवार वालों को नागवार तो लग रहा था, लेकिन वह मौके की तलाश में थे। शनिवार की रात दो बजे जब सिपाही फिर घर में घुसा तो पारिवार वालों को भनक लग गई और उन्हें सबक सिखाने का मौका मिल गया। परिवार और गांव वालों ने उसे पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि महिला के ससुर की तरफ से तहरीर दी गई कि आरोपित सिपाही शनिवार की रात में उसके घर में घुस गया और बहू से छेड़छाड़ करने लगा। बहू ने शोर मचाया तो हम लोगों ने सिपाही को पकड़ लिया। पकड़े जाने पर वह हम लोगों को भी जान से मारने की धमकी दे रहा था। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित सिपाही का चालान कर दिया गया।

उधर आरोपित सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद विभागीय कार्रवाई के लिए मऊ के एसपी को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

'