वाराणसी में रोपवे के सर्वे का काम दो दिन में करें पूरा, अब कोई लापरवाही नहीं
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. कैबिनेट की बैठक में वाराणसी रोपवे को लेकर 100 दिनी का लक्ष्य तय करते हुए सरकार ने मंशा साफ कर दी है, अब कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उसी के साथ वीडीए कागजी घोड़े को गति देते हुए धरातल की ओर तेजी से कदम बढ़ाया है। रोपवे के एलाइनमेंट व तकनीकी फिजिबिलिटी का दोबारा परीक्षण किया जा रहा है।
सर्वे करने का जिम्मा विकास प्राधिकरण की ओर से नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जो एनएचएआइ भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी को दिया गया है। वीडीए उपाध्यक्ष ने कंपनी को दो दिन के अंदर सर्वे का काम पूरा करने का निर्देश दिया है जिससे आगे की प्रक्रिया शुरू किया जा सके।
डीपीआर फाइनल हुए बिना आगे की प्रक्रिया शुरू नहीं की सकती
वीडीए उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने बताया कि सर्वे करने वाली कंपनी के साथ विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को लगाया गया है जिससे कंपनी को कोई परेशानी नहीं हो। कंपनी को इस सप्ताह में सर्वे का काम पूरा करने को कहा गया था लेकिन प्रगति संतोषजनक नहीं है, ऐसे में कंपनी को दो दिन के अंदर हरहाल में सर्वे का काम पूरा करने को कहा गया है जिससे आगे की कार्यवाही की जा सके। सर्वे का काम पूरा होने के साथ फिर से फाइनल डीपीआर तैयार होना है। डीपीआर फाइनल हुए बिना आगे की प्रक्रिया शुरू नहीं की सकती है।
आठ महीने पहले हुआ था रोपवे का सर्वे
करीब आठ माह पहले रोपवे के लिए सर्वे हुआ और छह माह पहले निविदा जारी की गई। चार-पांच माह में कई बार टेंडर जारी हुआ, मगर किसी इन्वेस्टर ने इस परियोजना में रुचि नहीं दिखाई। पिछले साल नवंबर में निविदा आमंत्रित की गई थी, जिसके बाद 15 अप्रैल-2022 तक कई बार निविदा अवधि बढ़ाई जा चुकी है। फिजिबिलिटी रिपोर्ट में सुधार कर निविदा फिर से जारी की जाने की तैयारी की गई।