Today Breaking News

गाजीपुर में बिजली इंजीनियरों ने सामान की कमी का उठाया मुद्दा, मौसम को देखते हुए लिया फैसला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के बिजली इंजीनियरों ने कई विभागीय समस्याएं राज्य विद्युत परिषद जूनियर संगठन के केंद्रीय महासचिव इजी. जयप्रकाश के समक्ष रखी। वहीं क्षेत्रों में हो रही विभिन्न समस्याओं को लेकर इंजीनियर संगठन ने विस्तार पूर्वक चर्चा किया।

वर्कशॉप मे आ रही समस्या

अवर अभियंता दिलदारनगर तपस कुमार ने केंद्रीय सचिव को क्षेत्रों में हो रही विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया। बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए स्टोर में सामग्री उपलब्ध न होने के बारे में भी अवगत कराया गया। वहीं वर्कशॉप मे आ रही समस्या के बारे मे चर्चा की गई। विभिन्न उपकेंद्र पर ट्रिपिंग सही न होने को लेकर तथा स्टोर से साइट पर सामग्री ले जाने के लिए किसी प्रकार का व्यवस्था न होने को लेकर अवर अभियंताओ द्वारा घोर नाराजगी व्यक्त की गई।

तमाम अवर अभियंता रहे मौजूद

इस दौरान रवि चौरसिया, रोहित कुमार, हर्षित राय, नीरज सोनी, नीरज कुमार, प्रेमचंद, चित्रसेन, कुलदीप नैयर, मिथिलेश यादव, प्रमोद यादव, रवि प्रसाद चौरसिया, पकज जायसवाल समेत तमाम अवर अभियंता मौजूद रहे। विद्युत विभाग के अभियंताओं ने गर्मी और बरसात के मौसम को देखते हुए संसाधनों की उपलब्धता और मशीनों की मरम्मत को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई।

विभागीय स्टोर में सामान की कमी

उन्होंने बताया कि विभागीय स्टोर में सामान की कमी के चलते क्षेत्र में कार्य करना मुश्किल हो जाता है। वहीं उपकेंद्रों की मशीनें जर्जर हो चुकी हैं, जिससे विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होती है। इन समस्याओं का निराकरण जरूरी बन चुका है।

'