Today Breaking News

डिजिटल इंडिया पर जो हंसते थे, आज उसका प्रभाव देख रहे - CM योगी आद‍ित्‍यनाथ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में लागू हुई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक साथ दो डिग्री लेने की सुविधा युवाओं के लिए वरदान है। नई शिक्षा नीति लागू होने से मुक्त विश्वविद्यालयों का न केवल महत्व बढ़ा बल्कि बीते दो वर्षों में उसकी महत्ता को भी सभी ने स्वीकार किया। दो दिवसीय दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के गोरखपुर क्षेत्रीय भवन का शिलान्यास करने के साथ संतकबीर नगर के मगहर और गीताप्रेस में राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों का निरीक्षण भी किया।

कोरोना काल में कारगर साबित हुई आनलाइन व्‍यवस्‍था

तारामंडल के कारपोरेट पार्क में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया अभियान की चर्चा करते हुए को सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में यह परिकल्पना बेहद कारगर साबित हुई। आनलाइन शिक्षा ने देश की पढ़ाई व्यवस्था को बाधित नहीं होने दिया। जो लोग पहले डिजिटल इंडिया की बात पर हंसते थे, आज उस क्रांति का प्रभाव देख रहे हैं। कल्याणकारी योजनाओं की धनराशि अब डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे बैंक खाते में पहुंच रही है।

स्किल इंडिया मिशन को आगे बढ़ाने में मुक्त विश्वविद्यालय उपयोगी साबित हो

प्रधानमंत्री के स्किल इंडिया मिशन की वजह से आज के युवा परिवार पर बोझ नहीं बल्कि स्वावलंबन का आधार हैं। इस मिशन को आगे बढ़ाने में मुक्त विश्वविद्यालय उपयोगी साबित हो सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले वर्ष राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय जब अपनी स्थापना का रजत जयंती वर्ष मनाएगा तब तक गोरखपुर के क्षेत्रीय केंद्र का भवन बनकर तैयार हो जाएगा। कुलपति प्रो. सीमा सिह ने विश्वविद्यालय के प्रारूप और उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि 1998 में स्थापित इस मुक्त विश्वविद्यालय के 12 क्षेत्रीय केंद्रों के जरिये 1200 से अधिक अध्ययन केंद्र में 137 पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने राजर्षि टंडन को किया नमन

सीएम योगी ने कहा कि इस मुक्त विश्वविद्यालय का नामकरण जिस महापुरुष के नाम पर है वह राजर्षि टंडन, स्वतंत्रता आंदोलन कि अग्रणी पंक्ति में शामिल रहे। राजर्षि टंडन की स्मृतियों को भी नमन करते हुए उन्होंने कहा कि ह‍िंदी के अनन्य उपासक राजर्षि टंडन आजादी के बाद भी समाज सेवा व शिक्षा के प्रसार के लिए समर्पित रहे।

गीताप्रेस की प्रतिष्ठा के अनुरूप हो स्वागत

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का भी जायजा लिया। दोपहर एक बजे संतकबीर की निर्वाण स्थली मगहर पहुंचे योगी ने कहा कि मगहर में राष्ट्रपति का आगमन सौभाग्य की बात है। कबीर स्थली पर उनका भव्य स्वागत होना चाहिए। संतकबीर की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद योगी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर तैयारियों को लेकर निर्देश दिए। गीताप्रेस में भी मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति के कार्यक्रमों को लेकर चल रही तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की। कहा कि गीता प्रेस धार्मिक-आध्यात्मिक पुस्तकों के प्रकाशन की विश्व प्रतिष्ठित संस्था है, ऐसे में राष्ट्रपति का कार्यक्रम भी इसी प्रतिष्ठा के अनुरूप संपन्न होना चाहिए।

'