हत्या की नीयत से घर में घुसा बदमाश पकड़ाया, एक फरार - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सेवराई गांव में हत्या करने की नीयत से घर में घुसे दो बदमाशों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। दूसरा बदमाश असलहा लहराते हुए भाग निकला। जमकर पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने बदमाश को पुलिस को सिपुर्द कर दिया। रात्रि में पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया।
सेवराई गांव निवासी शिवम दूबे के घर में रविवार की आधी रात में दो बदमाश घुस आए। इसी बीच आहट सुनकर परिवार के सदस्य जाग गए। शोर सुनकर जुटी भीड़ ने एक को दबोच लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश को हिरासत में ले लिया। स्वजन ने पुलिस को बताया कि बदमाश असलहा लेकर हत्या के लिए आए थे। पुलिस ने ग्रामीणों की पिटाई से घायल बदमाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया। शिवम दूबे की तहरीर पर पुलिस ने राजू सिंह उर्फ ज्वाला पुत्र ददन सिंह निवासी ग्राम टेकारी कलां थाना मोहनिया जिला कैमूर भभुआ बिहार के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज किया।
मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया। सेवराई चौकी इंचार्ज अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपित युवक अपने एक साथी के साथ शिवम दूबे के घर में घुस गया था। जिसको गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया। फरार आरोपित को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है।