चालक-परिचालक में टिकट को लेकर नोकझोंक में पलटी बस, कई घायल - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सुहवल थाना के कालूपुर चट्टी के समीप हमीद सेतु के पास शनिवार को गाजीपुर से बारा जा रही सवारियों से भरी बस चालक और परिचालक के बीच टिकट कलेक्शन को लेकर हो रही नोकझोंक में अचानक अनियंत्रित होकर खांई में पलट गई। यात्रियों की चीख-पुकार से मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। पास में ही पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया। संयोग अच्छा रहा कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। वहीं घटना के बाद चालक और परिचालक दोनों मौके से फरार हो गए।
बस के पलटने के बाद देखते ही देखते मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। राजमार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। बस में रखे लोगों के सामान भी बिखर गए। घायलों ने बताया कि सवारी बस गाजीपुर से निकली थी। चालक और परिचालक में टिकट कलेक्शन को लेकर में नोकझोंक हो रही थी। हमीद सेतु से आगे कालूपुर चट्टी से पहले बस खाई में जाने लगी।
यह देख यात्री सहम गए और शोर मचाने लगे। चालक कुछ समझ पाता, तब तक तेज आवाज के साथ बस पलट गई। प्रभारी निरीक्षक तारावती ने बताया कि बस पलटने से घायल सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक व परिचालक की तलाश की जा रही है। किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
यह हुए हैं घायल
घायलों में संध्या राय (50) निवासी उधरनपुर, सुमित्रा (60) निवासी शहबाजकुली, नोनहरा की रूबी (30), रामगृह (65) रेवतीपुर, मनबोध (65) हसनपुरा, ललिता (60) पटकनियां, शिवांश उधरनपुर, राकेश राय, भूषण तिवारी व नीरा तिवारी निवासी रेवतीपुर हैं। इनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।