गाजीपुर में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन कब्जा मुक्त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सरकारी जमीन को कब्जा करके निर्माण करने वालों के खिलाफ प्रशासन ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटा है। शहर से लेकर देहात तक सभी तहसीलों मे प्रतिदिन अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चल रहा है।
नौली में गांवसभा के पोखरे के भीटा पर मकान बनाकर किए गए अवैध कब्जे को सोमवार को बुलडोजर चलवाकर हटवाया गया। इससे पहले लोग अपने घरों के टीनसेड वह भूसा आदि हटाने में लगे रहे।
लेखपाल सुनील यादव ने बताया कि पोखरे की भूमि पर तहसीलदार न्यायालय में मुकदमा चल रहा था। भीटा पर 17 लोगों ने मकान आदि निर्माण कर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया था, उसे हटा दिया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। बीते 21 मई को लेखपाल के द्वारा संबंधित कब्जेदार को कब्जा हटाने के लिए नोटिस जारी की गई थी, लेकिन नहीं हटाया गया। इसके बाद तहसीलदार न्यायालय के द्वारा एक हफ्ते में स्वत: कब्जा न हटाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि हमें जमीन व घर मिलना चाहिए, जिसमें पशुओं समेत रह सकें। मौके पर तहसीलदार सेवराई अमित शेखर, राजस्व निरीक्षक भोला नाथ, लेखपाल सुनील यादव, एसआई हरिश्चंद्र वर्मा व ग्राम प्रधान जमशेद राईनी मौजूद रहे।