सादात में चला बुलडोजर, सड़क से हटा अतिक्रमण - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुधवार को सादात नगर क्षेत्र में अभियान चलाया गया। ईओ संदीप सिंह एवं एसओ प्रवीण यादव के संयुक्त नेतृत्व में मजुई चौराहा से लगायत मुख्य बाजार तक करीब दो दर्जन से अधिक लोगों द्वारा सड़क पटरी पर विभिन्न तरीके से किया गया अतिक्रमण हटवाया गया। कार्रवाई को देखते हुए अधिकांश लोगों ने खुद भी अपना अतिक्रमण हटा लिया।
सुबह करीब दस बजे ईओ के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारी और एसओ के नेतृत्व में भारी तादात में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी मजुई चौराहा पहुंचे। यहां से रघुवंश चौराहा, बस स्टैंड होते हुए मुख्य बाजार में पुराने सिनेमा हाल चौराहा तक अपराह्न करीब तीन बजे तक अतिक्रमण हटवाया गया। नगर पंचायत की जेसीबी से सड़क पटरी के किनारे की गुमटी और चबूतरा आदि को हटाया गया।
नाली के ऊपर भी किये गए कब्जा को ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन ने आगे से अवैध कब्जा करने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी। नगर पंचायत क्षेत्र में भारी संख्या में लोगों ने सड़क की पटरी के किनारे अवैध कब्जा करके दुकानें लगाई थी, जिसको हटाने के लिए लोगों दो दिन पूर्व ईओ और एसओ ने बैठक करने के साथ ही नगर में घूमकर खुद ही अतिक्रमण हटाने का समय दिया था।
इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों ने दुकानें और नाली के ऊपर से अतिक्रमण नहीं हटाया। लोगों के द्वारा अवैध कब्जे को खाली नहीं किये जाने पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान कस्बा में ऑफर तफरी जैसी स्थिति रही। अतिक्रमण हटाने के लिए टीम को आते देखकर कुछ लोगों ने स्वत: ही टीनशेड व सड़क की पटरी पर किए गए अतिक्रमण को खुट हटा लिया। जिससे प्रशासन को किसी प्रकार के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। ईओ संदीप सिंह ने बताया कि वार्ड तीन और दस के साथ ही रेलवे स्टेशन तक शेष बचे इलाके में शुक्रवार 27 मई को अतिक्रमण हटवाने का कार्य किया जाएगा।