Today Breaking News

वाराणसी में हो रहे अवैध निर्माण पर चला वीडीए का बुलडोजर, नोटिस के बाद भी जारी था निर्माण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी जिला प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण को लेकर अब कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में जिला प्रशासन की पहल पर वीडीए की ओर से नोटिस जारी करने के बाद बुधवार की दोपहर आखिरकार कार्रवाई करनी पड़ी। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही सुरक्षाकर्मी भी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा के लिए भी अधिकारियों ने बंदोबस्‍त रखा। 

चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसुवाही कर्मनबीर में निर्माणाधीन मकान पर बुधवार को भारी पुलिस बल और पीएसी की मौजूदगी में विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला। सुसुवाही में सुरेन्द्र यादव और दिनेश यादव का मुख्य मार्ग पर लगभग दो हजार वर्गफीट जमीन पर बिना नक्शा पास कराए निर्माण हो रहा था। वीडीए की तरफ से दिसंबर 2021 और जनवरी 2022 में नोटिस दिया गया लेकिन भवन स्वामी की तरफ से ध्यान नहीं देने पर नोटिस चस्पा कराया गया फिर भी निर्माण कार्य जारी रहा।

भवन स्वामी दिनेश यादव का कहना है कि हमने नक्शा के लिए आवेदन किया है। इस समय घर मे शादी होने के कारण काम भी रुका था। मौके पर बुलडोजर और फोर्स के साथ पहुंचे थाना प्रभारी रिजवान बेग और वीडीए के अधिकारी परमानंद यादव से भवन स्वामी और उनके परिवार के लोगों ने काफी मिन्नत के बाद तीन दिन की मोहलत मांगी।

लेकिन, इस बीच बुलडोजर ने आगे के पीलर और छत को ढहा डाला। घंटे भर चली कार्रवाई के बाद वीडीए के अधिकारी और पुलिस बल वापस चले गए।वहीं मौके पर पहुंचे अधिवक्ता हृदय नारायण यादव ने सरकार पर यादव होने के कारण कार्रवाई का आरोप लगाया और कहा कि तमाम अवैध निर्माण चल रहे हैं लेकिन कार्रवाई चुनिंदा जगह पर ही की जा रही है। सड़क पर अवैध निर्माण पर चल रहे बुलडोजर देखकर आसपास और राहगीरों की भीड़ लग गई। इस मौके पर वीडीए के जेई और अन्य कर्मचारी तथा चितईपुर और रामनगर एसओ के साथ पीएसी मौजूद रही।

'