Today Breaking News

बिजली के साथ आता-जाता है बीएसएनएल का नेटवर्क - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जखनियां मुख्यालय पर बीएसएनएल का नेटवर्क काफी खराब चल रहा है। इससे उपभोक्ता काफी परेशान हैं। बिजली के जाने के साथ ही नेटवर्क भी चला जाता है। 

इससे बीएसएनएल उपभोक्ता अपने आप को ठगा महसूस करते हैं। यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है। इसकी शिकायत लोगों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से की, लेकिन कोई निवारण नहीं हुआ। क्षेत्र में तमाम सरकारी कर्मचारियों के सीयूजी नंबर बीएसएनएल के ही हैं। 

बिजली नहीं रहने पर अगर कोई बात करना चाहे, तो बात नहीं हो पाती है। इस बारे में विभाग से पता करने पर मालूम हुआ कि अब विभाग द्वारा डीजल नहीं मिलता है, इसकी वजह से नेटवर्क पूरी तरह बिजली पर ही निर्भर हो गया है। इसलिए ऐसी समस्या आ रही है। क्षेत्रीय जनता ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि तत्काल इस समस्या से निजात दिलायी जाय।

'