अनुपस्थित शिक्षिका का बीएसए ने रोका वेतन - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षा में सुधार को लेकर गुरूवार को बीएसए हेमंत राव ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालयों में खामियां मिलने पर फटकार लगायी।
निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में खामियां मिलने पर फटकार लगाते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। वहीं एक शिक्षक के कई दिनों से अनुपस्थित रहने वाली शिक्षिका का वेतन रोकने के लिए निर्देशित किया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने कंरड़ा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सौरम पहुंचकर व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान विद्यालय में गंदगी देख भड़क गए, उपस्थित शिक्षकों को साफ सफाई कराने के लिए कहा। विद्यालय में एसएमसी की नियमित बैठक कराने, विद्यालय में साफ सफाई कराने, छात्र नामांकन व छात्रों का शत प्रतिशत उपस्थित को लेकर निर्देशित किया।
इसके बाद कंपोजिट विद्यालय धरवां का निरीक्षण के दौरान छह मई से अनुपस्थित रहने वाली शिक्षिका आकांक्षा सोनकर का वेतन रोकने के निर्देश जारी किया। इस दौरान उपस्थित शिक्षकों से क्षेत्र के शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन कराने के लिए व अनुपस्थित रहने वाले बच्चों को प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होने बताया कि किसी भी विद्यालयों में खामियां मिलने पर शिक्षक सहित प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी बीईओ को क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया।