गाजीपुर में ससुराल आए युवक का मिला शव, मिट्टी में सना हुआ था शव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला। युवक का शव पूरी तरह से मिट्टी में सना मिला। युवक अपने घर से ससुराल आया था। खेत में शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ससुराल में ही रहता था युवक
मालूम हो कि दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के बखरा गांव के रहने वाले अरविंद राम की ससुराल भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के सोफिपुर गांव में था। बताया जा रहा है कि 15 मई की शाम को अरविंद राम अपने पिता सुभ्गगा राम से मिलने के बाद ससुराल चला गया। युवक का सिवान में गेहूं की कटी फसल के खेत में शव मिला। शरीर पर कहीं चोट के निशान तो नहीं थे लेकिन शव पूरी तरह से मिट्टी में सना हुआ था। बगल में चप्पल निकाला हुआ था और ठीक बगल में उल्टी भी किया हुआ था।
फाॅरेंसिक टीम पहुंची मौके पर
सीओ गौरव कुमार, कोतवाल शिव प्रताप वर्मा को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। फॉरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। मृतक की पत्नी सोनम देवी सहित ससुराल के लोगों ने हत्या बताकर थाने में तहरीर दी। कोतवाल शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि अरविंद राम की मौत का कारण क्या है। फ़िलहाल तहरीर मिली है जांच पड़ताल की जा रही है। मृतक शराब का आदी था।