RPF जवानों की वर्दी पर लगाए जा रहे बाडी वार्न कैमरे, अपराधियों को पकड़ने के दौरान घटनाक्रम का बनेगा वीडियो
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मुरादाबाद. ट्रेनों में सुरक्षा को तैनात आरपीएफ के जवान एक साथ दो काम करेंगे। अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनका वीडियो भी बना लेंगे। इसके लिए मुरादाबाद रेल मंडल को दस बाडी वार्न कैमरा उपलब्ध कराए गए हैं, जो आरपीएफ के जवानों के कंधे पर लगेंगे। इसमें घटनाक्रम की स्वत: वीडियोग्राफी हो जाएगी।
अपराधियों को चिह्नित करने के लिए स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हालांकि यह व्यवस्था बड़े स्टेशनों पर ही है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को न्यायालय इलेक्ट्रानिक साक्ष्य भी मानती है। दूसरी ओर छोटी सी छोटी घटना की यात्री मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल कर देते हैं। जिससे रेलवे पुलिस की छवि खराब होती है।
एक ट्रेन में आरपीएफ के पांच जवान तैनात होते हैं। उन्हें सुरक्षा के साथ ही कोई विवाद होने पर वीडियोग्राफी भी करनी होती है। एक साथ दो काम मुश्किल हो जाते हैं। इसी असुविधा को देखते हुए रेलवे आरपीएफ जवानों को बाडी वार्न कैमरे उपलब्ध करा रहा है। मुरादाबाद रेल मंडल को दस बाडी वार्न कैमरा उपलब्ध कराए गए हैं।
यह कैमरा आरपीएफ जवान की वर्दी प र लगेंगे। किसी घटना के दौरान येे स्वचालित कैमरेे पूरे घटनाक्रम की रिकार्डिंग कर लेंगे। आरपीएफ के जवान हंगामा शांत कराने, अपराधियों को पकड़ने का काम करेंगे और बाडी वार्म कैमरा वीडियो बनाने का काम करेगा। इसमें एक माह तक फुटेज सुरक्षित करने की व्यवस्था होगी। इसके फुटेज को साक्ष्य के रुप में प्रस्तुत किया जा सकता है। यह व्यवस्था मुरादाबाद मंडल से होकर चलने वाली लखनऊ मेल, राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, नंदादेवी एक्सप्रेस में तैनात आरपीएफ जवानों को उपलब्ध कराई गई है।
प्रवर मंडल सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि वीआइपी ट्रेनों में सुरक्षा को तैनात आरपीएफ के जवानों को बाडी वार्न कैमरा उपलब्ध कराया है। जो ड्यटी के दौरान वर्दी पर लगाया जाएगा। इससे घटना से संबंधित सही जानकारी मिल पाएंगी।