Today Breaking News

कुआं में मिला तिलक चढ़ाने गए युवक का शव, कोहराम - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बोगना गांव निवासी व तिलक चढ़ाने गए रामदरस चौहान के पुत्र अजित उर्फ भोला चौहान (31) का शव शुक्रवार की देर शाम मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के भुसुआ याकूबपुर गांव के कुआं में पड़ा मिला। इससे गांव में सनसनी फैल गई। वहीं भोला के स्वजन में कोहराम मच गया। रो-रोकर उनका बुरा हाल है।

बोगना गांव निवासी शिवकुमार चौहान की पुत्री का तिलक चढ़ाने बीते दस मई को मऊ जनपद के रानीपुर थाना के भुसुआ गांव में लगभग 50 ग्रामीण गए थे। देर रात भोजन परोस रहे युवकों से तिलक चढ़ाने गए लोगों के बीच गाली-गलौज व मारपीट हो गई। ग्रामीणों द्वारा लाठी-डंडे लेकर तिलक चढ़ाने गए लोगों को दौड़ा-दौड़ा पीटने से मौके पर भगदड़ मच गई। इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

इसी दौरान रमेश चौहान कुआं में गिर गए उनको किसी प्रकार बाहर निकाला गया। भोला चौहान के घर न लौटने पर सुबह उसके स्वजन मऊ के रानीपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के तीसरे दिन शुक्रवार को भोला का शव भुसुआ गांव के उसी कुआं में मिला, जिसमें गिरे रमेश चौहान को बचाया गया था। स्वजन का आरोप है कि भोला की हत्या कर शव को कुआं में फेंका गया था। स्वजन ने मऊ पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

 
 '