Today Breaking News

गाजीपुर श्मशान घाट के सुंदरीकरण का मनोज सिन्हा करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर नगर के पूर्वी छोर पर रजागंज मोहल्ले में स्थित शमशान घाट (बैकुण्ठ धाम) गंगा तट पर 4 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से हुए सुंदरीकरण का लोकार्पण 25 मई की शाम जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा वर्चुअली पट्ट अनावरण कर किया जाएगा। इसकी जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने दी है।

गाजीपुर को बहुत लंबे समय से थी मांग

आज उक्त कार्यक्रम की तैयारियों के निमित्त घाट पर पहुचें भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक कार्तिक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सुंदर और समुचित व्यवस्था के साथ श्मशान घाट हो इसकी आवश्यकता गाजीपुर को बहुत लंबे समय से थी। चूंकि यहां गाजीपुर के अलावा अन्य जनपदों के लोग भी शवदाह करने आते है। जिसका संज्ञान लेते हुए तत्कालीन रेल राज्य एवं संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने 29 नवंबर 2018 को इसके सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास एवं भूमि पूजन यही बैकुंठ धाम पर किया था।

जिला कार्यसमिति सदस्य रासबिहारी राय ने बताया कि बरसात के समय मे शव का दाह संस्कार करने में काफी दिक्कतें आती थी। जो इस सुंदरीकरण कार्य से नही होंगी। यहां आने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल मिलें इसकी भी व्यवस्था की गई है।

अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त

अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त निशुल्क शौचालय का निर्माण मनोज सिन्हा के द्वारा ही पूर्व में ही कर के लोगों के उपयोग के लिए समर्पित कर दिया गया है। इस अवसर पर प्रमुख रुप से विधानसभा संयोजक सनी चौरसिया, राकेश जायसवाल और राहुल सिंह आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

'