Today Breaking News

गाजीपुर में सड़क सुरक्षा अभियान: यातायात नियमों का करें पालन, रहेंगे सुरक्षित - डीएम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रदेशभर में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाली जा रही है। इसी कड़ी में गाजीपुर में जागरूकता रैली निकाली गई। लोगों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया। रैली सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के कर्मचारियों ने निकाली।

जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बाइक रैली को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने बताया गया कि बाइक रैली का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण जनता को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत सड़कों को साफ रखना प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है।

बाइक चलाते समय हेलमेट का करें प्रयोग

जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात से संबंधित एंबुलेंस को रास्ता देना, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना, सिग्नल लाइट के तहत रेड लाइट होने पर स्टाप लाइन से पीछे रुकना सड़क सुरक्षा अभियान के बेसिक नियम है। इस नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग इस बेसिक नियम को आत्मसात करें। इसीलिए बाइक रैली निकालकर जन-जन को जागरूक किया जा रहा है।

'