Today Breaking News

शादी समारोह में बिना अनुमति डीजे बजाने पर बड़ी कार्रवाई, दूल्हे के पिता समेत दो गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, रामपुर. उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में भोट थाना क्षेत्र के एक गांव में बिना अनुमति के शादी में तेज आवाज से डीजे बजाना दूल्हे को भारी पड़ गया। पुलिस ने दूल्हा सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर डीजे का सारा सामान जब्त कर लिया, जबकि दूल्हे के पिता और बहनोई समेत तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार भी कर लिया। हालांकि बाद में सभी को पुलिस ने जमानत पर छोड़ दिया।

थाना क्षेत्र के कोयला गांव में मोहम्मद अली के बेटे नासिर अली की बुधवार को बारात जानी थी। मंगलवार को दिन में उसकी बहन की बारात आई थी। शाम को बारात बिदा होने के बाद दूल्हे ने बड़े शौक से अपनी शादी में क्षेत्र का एक नामचीन डीजे राकेश डीजे साउंड सर्विस लगवाया गया था। रात के 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कोयला गांव में बिना अनुमति तेज आवाज से डीजे बज रहा है। सूचना पाकर उप निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो दूल्हे व अन्य स्वजन परदेशी परदेशी जाना नहीं गाने पर ठुमके लगा रहे थे।

मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर दूल्हा नासिर अली अपने भाई आसिफ सहित मौके से फरार हो गया। जबकि पुलिस ने डीजे संचालक राकेश सिंह तथा दूल्हे के बहनोई नाजिम और दूल्हे के पिता मोहम्मद अली को गिरफ्तार कर लिया, जिसे बाद में थाने से जमानत पर छोड़ दिया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बिना अनुमति से तेज आवाज से डीजे बजाने में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन को गिरफ्तार किया गया। बाद में तीनों को जमानत पर छोड़ दिया गया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र के किसरोल गांव में एक शादी समारोह में बिना अनुमति बज रहे डीजे को पुलिस ने बंद कराकर दूल्हे समेत डीजे संचालक पर मुकदमा दर्ज किया था।

'