गाजीपुर जिले के ब्लाक के एक-एक विद्यालय को गोद लेकर उसका कायाकल्प कराएंगे बीईओ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. परिषदीय विद्यालयों की सूरत बदलने के लिए लगातार पहल की जा रही है। इसी क्रम में सभी खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अपने ब्लाक के एक-एक विद्यालय को गोद लेंगे। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी हेमंत राव ने बताया कि जिन विद्यालयों की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है बीईओ उनकी सभी कमियों को दूर कराकर जन सहयोग एवं कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) के माध्यम से कक्षाओं को स्थाई बनाने का कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी जिले के कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0548-2225625 को बीआरसी के नोटिस बोर्ड पर बडे़ अक्षरों में चस्पा करें। अवकाश संबंधी ऑनलाइन प्रकरणों का बीआरसी स्तर से विलंब में निस्तारण किया जा रहा है। इसके लिए उनकी तरफ से कई बार सभी को निर्देश दिया जा चुका है।
इसलिए भविष्य में ऑनलाइन निस्तारण शासन की ओर से दिए गए निर्धारित समय के अंदर ही नियमानुसार पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की अनुपस्थिति-बाधित वेतन के संबंध में शिक्षकों से निर्धारित समय के भीतर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया जाता है। लेकिन कुछ प्रकरणों में स्पष्टीकरण प्राप्त करना अथवा प्राप्त स्पष्टीकरण को समय के अंतर्गत कार्यालय में उपलब्ध कराने में रुचि नहीं ली जाती है।
इसके फलस्वरूप उक्त शिक्षकों की समस्याएं अन्य माध्यमों से जिला स्तर पर पहुंचाई जाती है। भविष्य में इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृत्ति पर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी पूर्णत: उत्तरदायी होंगे। बीएसए ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी एक निर्धारित समय में बीआरसी पर शिक्षकों की समस्याओं के संबंध में नियमित बैठकर सुनेंगे और शिकायतों को निस्तारित करने के बाद रजिस्टर पर अभिलिखित करते हुए इसकी जानकारी कार्यालय को देंगे।