बद्धोपुर में दुर्गंध से मृत पशुओं की जांच किए बिना लौटे सीवीओ - Baddopur Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के बद्धोपुर (Baddopur) स्थित गो आश्रय केंद्र की स्थापना से लेकर अब तक 15 पशुओं की मौत की कम्प्लेन होने के बाद सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता के निर्देश पर पहुंचे मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. शिव कुमार रावत को भी खुले में फेंके गए मृत पशुओं की दुर्गंध से रूबरू होना पड़ा।
जिससे वह फेंके गए मृत पशुओं को देखने के लिए नहीं गए। ग्रामीणों ने शिकायत की कि मृत पशुओं को गड्ढे में दबाने की बजाय खुले में फेंक दिया जाता है, जिससे आने वाली दुर्गंध ने रहना मुश्किल कर दिया है।
सोमवार को जागरण में प्रकाशित बद्धोपुर (Baddopur) गोआश्रय स्थल में अब तक 15 गोवंशों की मौत की खबर को संज्ञान में लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सीवीओ को जांच के लिए भेजा। सीवीओ के पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि एक पशु की और मौत हुई है और मृत पशुओं से उठने वाली दुर्गंध से लोग परेशान हैं। साथ ही रात के समय पशु बाड़ से निकलकर फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
इस पर सीवीओ ने तार काटने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विरुद्ध थाने में तहरीर दिलवाया। मृत पशुओं को गड्ढे दबाने के लिए जेसीबी से खोदाई का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि अगर रात के समय किसी व्यक्ति के पशु आश्रय केंद्र के आसपास दिखाई देने पर तुरंत इसकी सूचना 112 पुलिस को दें। हरे चारे की बोआई के लिए खेत तैयार करवाने का निर्देश ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी को देने के साथ निर्देश दिया।
पशु आश्रय केंद्र के प्रभारी व ग्राम पंचायत अधिकारी कुमुद श्रीवास्तव को चार दिन के भीतर शेड लगवाने का निर्देश दिया। सीवीओ ने स्थल पर साफ सफाई की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। 88 गो वंश के लिए 20 क्विटल भूसा व चार पैकेट मिनरल मिला। उन्होंने माना कि विभागीय रिकार्ड में चार पशुओं की मौत हुई है।