Today Breaking News

मुख्तार बाबा का गजब कारनामा, शत्रु संपत्ति पर पूरे परिवार के नाम लिया 1,61,56,104 करोड़ का लोन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. कानपुर के बेकनगंज में मंदिर परिसर का अस्तित्व मिटाकर बाबा बिरियानी रेस्टोरेंट खड़ा करने वाले मुख्तार बाबा का एक और गजब कारनामा सामने आया है। उसने शत्रु संपत्ति पर पूरे परिवार के नाम से करीब पौने दो करोड़ रुपये लोन लेकर अब बैंक को भी कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। 

शत्रु संपत्ति अधिनियम में साफ है कि ऐसी संपत्तियों को प्रयोग ही नहीं किया जा सकता। जाहिर है, बेकनगंज के डा. बेरी चौराहा पर बाबा बिरयानी का रेस्टोरेंट खड़ा करने वाला मुख्तार बाबा यह अच्छे से जानता था। उसने इसका इस्तेमाल लोन लेने में कर लिया। चिह्नित शत्रु संपत्तियों पर बैंक आफ बड़ौदा कौशलपुरी शाखा के कर्मचारियों की मिलीभगत से अपने साथ ही परिवार के हर शख्स के नाम पर लोन लेकर उन्हें फंसा दिया। 

लोन में लिया गया पैसा वापस करने की उसकी मंशा नहीं थी, इसी वजह से उसने एक भी किस्त जमा नहीं की। इसके बाद बैंक ने नौ अक्टूबर, 2021 को सार्वजनिक सूचना के तहत बकाया नोटिस जारी कर 60 दिन में मूल के साथ ब्याज जमा न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बैंक की यह समय सीमा बीत चुकी है और वह जारी नोटिस भी भूल गया।

मुख्तार के परिवार के ये सदस्य बैंक के बकायेदार

-हाजरा खातून पत्नी हाजी मो. इशहाक निवासी 99/88 बेकनगंज (मां)

-गुलशन जहां पत्नी मुख्तार अहमद निवासी 99/88 बेकनगंज (पत्नी)

-महफूज उमर पुत्र मुख्तार अहमद निवासी 99/88 बेकनगंज (बेटा)

-नाज आयशा पत्नी शाहिद आलम निवासी 88/21 सीसामऊ बाजार (बेटी)

-अंजुम आरा पत्नी परवेज अहमद निवासी 88/21 सीसामऊ बाजार (बेटी)

-परवेज अहमद पुत्र मो. आफाक निवासी 88/21 सीसामऊ बाजार (दामाद)

- शाहिद आलम निवासी निवासी 88/22 नालारोड प्रेमनगर (दामाद)

इन संपत्तियों पर 1,61,56,104 करोड़ का लिया लोन

-परिसर संख्या 99/14ए रामजानकी मंदिर बेकनगंज पर हजरा खातून के नाम लोन लिया जिसका क्षेत्रफल 167.22 वर्गमीटर है

-परिसर संख्या 88/21बी का हिस्सा दारूल मौला चमनगंज नाला रोड पर गुलशन जहां के नाम लोन लिया। इसका क्षेत्रफल 83.45 वर्गमीटर है

-परिसर संख्या 88/21सी दारूल मौला चमनगंज नाला रोड पर गुलशन जहां के नाम लोन लिया। इसका क्षेत्रफल 93.13 वर्गमीटर है

-परिसर संख्या 91/146सी बशीर स्टेट हीरामन का पुरवा पर शाहिद आलम एवं नाज आयशा के नाम लोन लिया जिसका क्षेत्रफल 292.90 वर्गमीटर है

-परिसर संख्या 91/146डी बशीर स्टेट हीरामन का पुरवा पर परवेज अहमद व अंजुम आरा के नाम पर लोन लिया जिसका क्षेत्रफल 301.55 वर्गमीटर है

(उक्त सभी चिह्नित शत्रु संपत्तियां हैं)

-परिसर संख्या 99/88 बसंत भवन बेकनगंज पर मुख्तार अहमद एवं गुलशन जहां के नाम लोन लिया। इसका क्षेत्रफल 303.40 वर्गगज है

-परिसर संख्या 88/545 पुराना, 88/603बी प्रेमनगर पर हाजी मुख्तार अहमद ने लोन लिया। इसका क्षेत्रफल 167.22 वर्गमीटर है

-परिसर संख्या 100/387 का हिस्सा बेकनगंज पर महफूज उमर के नाम पर लोन लिया जिसका क्षेत्रफल 101.93 वर्गमीटर है

'