नहीं होगी अनुज और अनुपमा की शादी, अनुपमा टीवी सीरियल में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अनुपमा टीवी सीरियल में फिलहाल यह देखा जा रहा है कि हर कोई अनुपमा और अनुज की शादी के लिए बहुत उत्साहित है। लेकिन राखी दवे, बा और वनराज के चेहरे पर उदासी है। ऐसा इसलिए क्योंकि राखी अनुपमा की खुशियां नहीं देख सकती है वहीं बा पुराने ख्यालात की वजह से नहीं चाहतीं कि अनुज और अनुपमा शादी करें।
दूसरी ओर वनराज इस बात से नाराज है कि अनुज से शादी करने के बाद अनुपमा उसके जीवन से हमेशा के लिए दूर चली जाएगी। ऐसे में अब वनराज अपने बच्चों पर से भी अपना हक खोने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि आने वाले एपिसोड में देखा जाएगा कि अनुज अनुपमा के बच्चों की कस्टडी अपने पास लेने का फैसला लेगा। इसी बीच इस टीवी सीरियल में और भी ट्विस्ट आने वाले हैं।
वनराज की हालत हुई खस्ता
आने वाले एपिसोड में यह देखा जाएगा कि बापूजी चाहते हैं कि कहीं और नहीं बल्कि शाह हाउस में ही अनुज और अनुपमा की शादी हो। लेकिन वनराज ऐसा नहीं चाहता है। वह अपनी आंखों के सामने अनुपमा और अनुज को शादी के बंधन में बंधते हुए नहीं देख सकता है। लेकिन बापूजी की वजह से वनराज की एक नहीं चलती है और शाह हाउस में ही अनुजा और अनुपमा की शादी की तैयारियां होने लगती हैं। अनुज और अनुपमा की शादी की वजह से घर में ढेर सारे रिश्तेदार और मेहमान आ जाते हैं जिसकी वजह से शा हाउस भर जाता है। भीड़ की वजह से वनराज को पसीना आने लगता है और वह घर से बाहर चला जाता है। अनुज और अनुपमा को एक साथ खुश देखकर वनराज को बहुत गुस्सा आता है।
टल जाएगी अनुज और अनुपमा की शादी
इसके साथ इस टीवी सीरियल में यह भी देखा जाएगा कि बापूजी की हालत दिन पर दिन बद से बदतर होती जा रही है। लेकिन अनुज और अनुपमा की शादी में कोई अड़चन न आए इसलिए वह सब से अपनी तबीयत की बात छुपा रहे हैं। आने वाले एपिसोड में यह देखा जाएगा कि अनुज और अनुपमा की सगाई अच्छे से हो जाएगी लेकिन शादी से पहले एक बड़ी मुसीबत आ जाएगी। यह देखा जाएगा कि बापूजी की हालत अचानक से बिगड़ जाएगी जिसकी वजह से अनुपमा परेशान हो जाएगी। यह कहा जा रहा है कि बापू जी की खराब हालत की वजह से अनुज और अनुपमा की शादी की डेट टल सकती है।