Today Breaking News

वनराज ने बचाया अनुपमा का सिंदूर! शादी में किया ऐसा काम कि होने लगी वाहवाही

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अनुपमा टीवी सीरियल में इन दिनों अनुपमा और अनुज की शादी की शहनाइयां बज रही हैं। अनुपमा टीवी सीरियल में यह देखा जा रहा है कि धूमधाम से शाह परिवार के लोग अनुपमा और अनुज की शादी करवा रहे हैं। इस टीवी सीरियल में इमोशन्स का तड़का तो तब लगा जब वनराज भी अपनी एक्स-वाइफ की शादी में शरीक होने आया। 

पहले बा अनुपमा की दूसरी शादी के खिलाफ थीं, लेकिन अब वह भी अनुपमा को दुआएं दे रही हैं। वनराज को देखकर ऐसा लगता था कि वह अनुपमा और अनुज की शादी में नहीं आएगा, लेकिन उसकी एंट्री ने हर किसी को हैरान कर दिया। अब आने वाले एपिसोड में कुछ ऐसा होने वाला है जिसे देखना बेहद दिलचस्प होगा। 

अनुपमा का आने वाला एपिसोड बहुत खास होने वाला है जिसमें बापू जी अनुपमा का कन्यादान करते हुए नजर आएंगे। लेकिन इससे पहले अनुपमा की शादी में एक अपशगुन होते-होते रह जाएगा। दरअसल, यह देखा जाएगा कि जब अनुपमा के मांग में सिंदूर भरने की बारी आती है, तब समर सिंदूर लेने जाता है। जैसे ही वह सिंदूर लेकर आता है वैसे ही उसका पैर कहीं फंस जाता है जिसकी वजह उसके हाथ से सिंदूर गिरने वाला ही होता है कि तभी वनराज सिंदूर पकड़ लेता है। वह खुशी-खुशी सिंदूर अनुज को दे देता है। वनराज को ऐसा करते देख सब हैरान हो जाते हैं लेकिन वह सबके लिए हीरो बन जाता है। 

सिर्फ इतना ही नहीं, अब अनुपमा टीवी सीरियल में एक और रोचक ट्विस्ट आने वाला है, अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखा जाएगा कि शादी के दौरान देविका वनराज के लिए ड्रिंक लेकर आएगी। वह वनराज को यह कहेगी कि उसने जो किया वह एक सराहनीय कदम है। जिसके बाद वनराज और देविका एक साथ ड्रिंक करते हैं और अपना समय एक साथ बिताते हैं। अब आने वाले एपिसोड में यह देखना होगा कि क्या काव्या को छोड़कर वनराज देविका के करीब आने लगेगा।

'