Today Breaking News

अनुज को पापा बुलाने की तैयारी में जुटे अनुपमा के बच्चे, खौल उठेगा वनराज शाह का खून

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. स्टार प्लस के टीवी सीरियल अनुपमा में आज रात वनराज शाह को बड़ा झटका लगने वाला है। अनुज और अनुपमा की सगाई के बाद घरवाले आगे की रस्मों की तैयारी में जुटे हुए हैं। अनुपमा के नए एपिसोड में दिखाया जाएगा कि समर, पाखी, पारितोष समेत सभी लोग अनुपमा की संगीत और मेहंदी सेरेमनी की तैयारी शुरू करेंगे। 

दूसरी ओर वनराज शाह अपनी आंखों के सामने ही खुद की दुनिया उजड़ते हुए देखेगा। साथ उसे शक हो जाएगा कि बाबूजी कुछ ना कुछ ऐसी बात छिपा रहे हैं, जिसका अंदाजा किसी को ही नहीं है। कुल मिलाकर आज के एपिसोड में ढेर सारा ट्वविस्ट देखने को मिलने वाला है। 

अनुज और अनुपमा की डेट 

अनुज कपाड़िया अपनी पहली डेट पर अनुपमा को कॉलेज लेकर गया है। यहां पर अनुज अपनी अनुपमा से दिल की सारी बात करेगा। पुराने दिनों को याद करते हुए अनुज और अनुपमा अलग ही दुनिया में चले जाएंगे। घर पर अनुपमा के बच्चे उसकी मेहंदी की तैयारी करेंगे। पाखी अपने हाथों से अनुपमा के लिए मेहंदी पीसेगी। इसी समय समर और पाखी आपस में बात करेंगे कि शादी के बाद हम अनुज कपाड़िया को किस नाम से बुलाएंगे? जैसे ही वह कहेंगे कि शादी के बाद अनुज को पापा कहना सही रहेगा, वनराज उनकी बातें सुन लेगा। पहले उसे काफी बुरा लगेगा लेकिन तुरंत उसके अंदर का अहंकार जाग जाएगा और वह प्रण लेगा कि अपना हक वह किसी को भी नहीं देगा। 

बाबूजी की बीमारी का सच आएगा सामने?

आज के एपिसोड में वनराज अपने बाबूजी और गोपी काका को बात करते हुए देख लेगा। उसे पता तो नहीं चलेगा कि दोनों किस बारे में बात कर रहे हैं लेकिन उसके अंदर बैचेनी होगी कि आखिर बाबूजी इतने परेशान क्यों हैं? बता दें कि बीते दिनों ही अनुपमा में डॉक्टर ने बाबूजी को बाईपास सर्जरी की सलाह दी थी, लेकिन अभी वह यह सब अनुपमा की शादी के बाद करवाना चाहते हैं। कई रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि अनुपमा की शादी के ठीक पहले ही बाबूजी की हालत काफी खराब होने वाली है।

'