अनुपमा की शादी से पहले काव्या देगी बा और वनराज को धोखा, करने वाली है ये काम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा में आज रात मजेदार ट्विस्ट आने वाला है। अनुज कपाड़िया और अनुपमा की सगाई हो चुकी है और अब शाह परिवार के साथ-साथ अनुज के घरवाले भी शादी की तैयारियां शुरू कर चुके हैं। इससे पहले अनुज कपाड़िया अपनी अनुपमा को सरप्राइज देने वाला है।
साथ ही काव्या कुछ ऐसा करने वाली है कि बा के साथ-साथ वनराज शाह के भी होश उड़ जाएंगे। साथ ही अब अनुपमा की मां भी वनराज और बा को करारा जवाब देती हुई नजर आएगी। लाइव हिंदुस्तान की इस रिपोर्ट में जानेंगे कि आज अनुपमा में क्या-क्या होने वाला है?
काव्या शुरू करेगी अनुपमा की शादी की तैयारी
अनुपमा में आज रात का एपिसोड अनुपमा और बा की बहस के साथ शुरू होगी। दरअसल अनुज कपाड़िया शाह हाउस आएगा और अनुपमा को डेट पर लेकर जाएगा। बा को यह बात हजम नहीं होगी। बा अनुपमा से कहेंगी कि तुम्हारी शादी तक तो सब ठीक था लेकिन जवान लोगों की तरह डेट पर जाकर तुम हमारी नाक कटवा रही हो। अनुपमा बा को प्यार से समझाएगी कि वह उसकी निजी जिंदगी में दखलअंदाजी ना करें। दूसरी ओर अनुपमा की मां भी लगे हाथ लीला को खूब सुना देगी। अनुज घर आएगा और उसके साथ अनुपमा की क्यूट बॉन्डिंग देखकर काव्या भी खुश होगी। काव्या खुशी-खुशी अनुपमा की शादी की तैयारी में हाथ बंटाने की बात करेगी। यह देखकर वनराज और बा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
अनुज देगा यह सरप्राइज
अनुज और अनुपमा शादी से पहले डेट को एन्जॉय करेंगे। वह उसे बाइक पर बिठाकर लंबी राइड पर ले जाएगी। इधर काव्या वनराज शाह को खूब सुनाएगी और कहेगी कि वह भी अनुज से कुछ सीखे और अपनी बीवी के लिए समय निकाले। अनुपमा में आज के एपिसोड में अनुज-अनुपमा की डेट पर ही फोकस किया जाएगा। एपिसोड के आखिरी में अनुज कपाड़िया अपनी अनुपमा को खूबसूरत सरप्राइज देगा। अनुज उसे लेकर कॉलेज लेकर जाएगा। सालों बाद अपने कॉलेज पहुंचकर अनुपमा की खुशी का कोई ठिकाना नहीं होगा.