अनुपमा की खुशियों पर ग्रहण लगाएगा वनराज, राखी के हाथ लगेगी बाबूजी की रिपोर्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा में आज रात खूब बवाल होने वाला है। वनराज शाह को बार-बार यह चिंता खाए जा रही है कि अनुपमा की शादी के बाद अनुज कपाड़िया उसके बच्चों पर अपना हक जताने लगेगा। ऐसे में वह दिन-रात परेशान रहता है।
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ना चाहते भी बा और वनराज अनुपमा की खुशियों में शामिल होंगे। बाद में वनराज शाह कुछ ऐसा कर देगा कि हर किसी के होश उड़ने वाले हैं। इस बीच राखी दवे के हाथ बाबूजी की मेडिकल रिपोर्ट भी लग जाएगी। कुल मिलाकर अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में खूब बवाल मचने वाला है।
संगीत में धमाल मचाएगी अनुपमा
अनुपमा के नए एपिसोड की शुरुआत धूम-धड़ाके के साथ होगी। संगीत सेरेमनी पर अनुज कपाड़िया अपनी अनुपमा को सबसे खास तोहफा देगा। अनुज अपनी संगीत सेरेमनी पर अनुपमा के फेवरेट सिंगर मीका सिंह को लेकर आएगा। मीका सिंह के गानों पर अनुपमा खूब डांस करेगी। पूरा शाह परिवार भी अनुपमा की खुशियों का जश्न मनाता दिखेगा। इसके तुरंत बाद ही अनुपमा और अनुज की मेहंदी सेरेमनी भी शुरू हो जाएगी। मेहंदी सेरेमनी खत्म होते ही वनराज जबरदस्ती करके अनुज को अपनी गाड़ी में बैठाकर कहीं लेकर जाने लगेगा। वनराज बार-बार एक ही बात कहेगा कि उसे उससे कुछ जरूर बात करनी है।
राखी दवे के हाथ लगेगी रिपोर्ट
जब-जब शाह हाउस में राखी दवे की एंट्री हुई है, तब-तब वह कोई ना कोई तमाशा जरूर करती है। आज उसके हाथ बाबूजी की रिपोर्ट लग जाएगी। रिपोर्ट को वह बड़े ही ध्यान से पढ़ेगी। इधर अनुपमा और बाकी घरवाले इस बात को लेकर परेशान होंगे कि वनराज आखिर अनुज को लेकर कहां गया है? बता दें कि वनराज अनुज को एक सुनसान से इलाके में ले जाएगा और उससे कहेगा कि वह उसके बच्चों से दूर रहे। अनुज भी वनराज को करारा जवाब देगा और बोलेगा कि अनुपमा उसकी हो चुकी है और अब उसके बच्चे भी उसके हो जाएंगे। अब देखना होगा कि बौखलाए हुए वनराज का अगला कदम क्या होगा?