अनुपमा में हुई मीका सिंह की एंट्री, अनुज से होगा ये खास रिश्ता
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टीवी सीरियल अनुपमा में अनुपमा और अनुज कपाड़िया की शादी की रस्में शुरू हो गई है। मेहंदी और हल्दी सेरेमनी के लिए पूरा कपाड़िया और शाह परिवार तैयारी कर रहा है। इस दौरान जीके हंसमुख की रिपोर्ट को छिपा देता है। वहीं, मान (अनुपमा और अनुज) की संगीत सेरेमनी में मीका सिंह की भी एंट्री होने जा रही है।
शनिवार के एपिसोड की शुरुआत में जीके हंसमुख की रिपोर्ट अलमारी में छिपा देता है। वह नहीं चाहता कि किसी भी हालत में ये रिपोर्ट किसी के हाथ लगे। वहीं, मालविका देविका को बताती हैं कि वह शाह परिवार के लोगों के लिए गिफ्ट लाई है लेकिन, वह इसे अनुज से छिपा रही है। मालविका गिफ्ट निकालती है तभी हंसमुख की रिपोर्ट नीचे गिर जाती है। दूसरी तरफ शाह परिवार मेहंदी के लिए तैयार होता है। काव्या राखी से पूछती है कि क्या वह अनुपमा को मेहंदी लगाएगी। राखी जवाब में कहती हैं कि वह यहां पर सिर्फ एंजॉय करने के लिए आई हैं।
लीला के हाथ लगती है रिपोर्ट
जीके हंसमुख से पूछते हैं कि उन्होंने अपनी दवाई ली है या नहीं। हंसमुख कहते हैं कि वह अपनी दवाई किसी भी कीमत में नहीं भूल सकते। जीके बताते हैं कि हंसमुख की रिपोर्ट उसके पास सुरक्षित है। घर के अंदर मेहंदी सेरेमनी चल रही होती है। दूसरी तरफ लीला के हाथ में हंसमुख की रिपोर्ट आ जाती है।
वह ये रिपोर्ट देखने वाली होती है लेकिन, तभी राखी आ जाती है और पूछती है कि नाराज होने के कारण वह ये फंक्शन अटेंड नहीं कर रही हैं। वहीं, काव्या अनुपमा को थैंक्स कहती है कि उसने उसे खुश रहने की वजह दी। वहीं, लीला ताली बजाती हैं वह अनुपमा और काव्या की दोस्ती पर चुटकी लेती है।
मीका सिंह की होती है एंट्री
जीके अनुपमा को अनुज की मम्मी की चूड़ियां देता है। ये देखकर अनुपमा इमोशनल हो जाती हैं। बाद में बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह शाह परिवार में एंट्री लेते हैं। शाह ये जानकर चौंक जाते हैं कि मीका और अनुज दोस्त हैं। अनुज मीका सिंह के अपकमिंग शो स्वयंवर मीका दी वोटी को प्रमोट करता है।
मीका सिंह अनुपमा को राधा कृष्ण का फ्रेम गिफ्ट करता है। वहीं, वनराज सोचता है कि ये सब खत्म होने के बाद वह अनुज के साथ बात करेगा। आने वाले एपिसोड में मीका सिंह अनुपमा की संगीत सेरेमनी में गाना गाएंगे। वहीं वनराज अनुज को अलग ले जाकर बात करेगा।