अनुपमा की शादी में आएंगी बा, दिल पर पत्थर रखकर घराती बनेगा वनराज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा की कहानी में हर हफ्ते नया ट्विस्ट आ रहा है। अनुज और अनुपमा की शादी के ट्रैक के बीच शो में खूब धमाके हो रहे हैं। पिछले एपिसोड में ही दिखाया गया है कि अनुपमा और अनुज की संगीत सेरेमनी के दौरान ही बाबूजी की हालत काफी बिगड़ जाती है और डॉक्टर उन्हें जल्द से जल्द बाईपास सर्जरी कराने की सलाह दे डालते हैं।
बाबूजी अपनी जिद पर अड़े हैं और दूसरी ओर अनुपमा भी यह फैसला सुना देगी कि वह शादी नहीं करेगी। दरअसल बाबूजी अनुपमा की शादी से पहले ऑपरेशन ना करवाने की जिद करेंगे। इस पर अनुपमा भी कह देगी कि अगर ऐसा नहीं होगा तो वह शादी भी नहीं करेगी। इसी के साथ शो में इस हफ्ते कई भयंकर ट्विस्ट आने वाले हैं।
अनुपमा की शादी में आएंगे बा और वनराज
अनुपमा में आज रात आप देखेंगे कि समर, पारितोष और पाखी समेत तमाम लोग वनराज और बा से गुजारिश करते हुए नजर आएंगे। यह सभी लोग वनराज और बा से कहेंगे कि वह अनुपमा की शादी में आएं। समर सिर्फ इतना ही कहेगा कि हम लोग आपसे आखिरी बार कुछ भी मांग रहे हैं। यह सुनकर बा और वनराज का दिल पिघल जाएगा।
शो में होगी दो हसीनाओं की एंट्री
अनुपमा के मेकर्स करेंट ट्रैक में नया ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। जल्द ही इस शो में अल्मा हुसैन की एंट्री होने वाली है। अल्मा इस शो में अनुपमा के छोटे बेटे समर की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाएंगी। अल्मा के अलावा इस शो में अश्लेषा सावंत की भी एंट्री होने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की एंट्री के बाद अनुपमा की कहानी में जबरस्ट ट्विस्ट आएगा।