अनुपमा में होगा वनराज और काव्या का तलाक, आएगा महाट्विस्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर अनुपमा की कहानी में जल्द ही नया मोड़ आने वाला है। अनुपमा और अनुज कपाड़िया की शादी के बाद मेकर्स अब कुछ दिन के लिए वनराज शाह और काव्या की कहानी दिखाने वाले हैं।
एक ओर अनुपमा अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करेगी तो दूसरी ओर वनराज शाह का परिवार एक बार फिर से टूटकर बिखरने वाला है। अनुपमा में जल्द ही कई और नए ट्विस्ट आने वाले हैं। फिलहाल के लिए बात करेंगे आज के एपिसोड की...। आज रात अनुपमा में अनुपमा के गृह प्रवेश की रस्म पूरी होगी। इसके बाद काव्या के मन में कुछ ना कुछ खुराफात चलती रहेगी।
अनुपमा पर प्यार लुटाएगा अनुज
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा के गृह प्रवेश के बाद अनुज कपाड़िया उस पर खूब प्यार बरसाने वाला है। नए घर में आकर अनुपमा भी चैन की सांस लेगी। साथ ही अपनों का साथ पाकर वह खुशी से फूली नहीं समाएगी। यहां पर काव्या और देविका कुछ मिनट के लिए आपस में बात भी करेंगी। काव्या देविका से कहेगी कि अनुपमा खुश है और यह सब देखकर उसे भी सुकून मिल रहा है। इसी के साथ उसके मुंह से यह बात भी निकल जाएगी कि काश उसकी जिंदगी में भी अनुज कपाड़िया जैसा कोई इंसान आ जाता, जो उसका सम्मान करे और उसे खूब प्यार करे। यह सब सुनकर देविका थोड़ी हैरान रह जाएगी।
वनराज को तलाक देगी काव्या
जल्द ही अनुपमा की कहानी काव्या और वनराज के तलाक पर आ टिकेगी। बा काव्या को रंगे हाथों पकड़ लेगी और पूरे घर में हल्ला मचाएगी कि आज भी वह अपने एक्स हसबैंड से बात करती है। यह देखकर वनराज बौखला जाएगा। तभी काव्या सभी के सामने ऐलान करेगी कि वह वनराज शाह को तलाक देना चाहती है। ऐसे में देखना होगा कि शाह परिवार को टूटते हुए देखकर अनुपमा क्या करेगी? क्या एक बार फिर से शाह परिवार की बागडोर अनुपमा को ही संभालनी होगी?