Today Breaking News

शादी होते ही अनुज को काटेगा रोमांस का कीड़ा, बुढ़ापे में अनुपमा मनाएगी हनीमून

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टीवी शो 'अनुपमा' में आखिरकार अनुपमा की शादी हो ही गई. अनुपमा जोशी से अब कपाड़िया बनकर अनुज के घर की बहू बन गई है. महीनों लंबी चली इस शादी के चर्चे सोशल मीडिया पर भी खूब हैं. अब जब शादी हो गई है तो यकीनन सुहागरात की बारी भी आएगी. आने वाले एपिसोड में अनुज और अनुपमा की सुहागरात होने वाली है और साथ में वनराज का घर उजड़ने वाला है. 

ससुराल में होगा अनुपमा का स्वागत

'अनुपमा' में आपने अब तक देखा कि अनुज ने अनुपमा के संग सात फेरे लेकर उसे अपना बना लिया है और अब अनुपमा की शाह परिवार से विदाई हो गई है. अनुज ने भी अपनी दुल्हन के लिए खूब तैयारियां कर रखी हैं. नए ससुराल में अनुपमा का भव्य स्वागत किया जाएगा और यह देखकर अनुपमा इमोशनल हो जाएगी. काव्या भी अनुपमा की खुशियों में खुश होगी. 

अनुज नाम करेगा अपनी जायदाद

अनुज अनुपमा के नाम अपनी पूरी जायदाद कर देगा और घर की सारी जिम्मेदारियां वो अनुपमा के नाम कर देगा. इन सबके बाद अनुज के रोमांस की बारी आएगी और वो अपने 26 साल से दिल में दबे सारे अरमान पूरे करेगा. आने वाले एपिसोड में आप अनुज और अनुपमा का तगड़ा रोमांस देखने वाले हैं. दोनों की प्रेम कहानी में अब आपको प्यार का तड़का कुछ ज्यादा ही देखने को मिल सकता है.

वनराज का उजड़ेगा घर

एक तरफ अनुपमा का घर बस रहा है, दूसरी तरफ वनराज का घर उजड़ जाएगा. अनुपमा की विदाई के बाद वनराज को इस बात की चिंता सताएगी कि शादी के बाद शाह परिवार में अनुपमा की जिम्मेदारियां कौन संभालेगा. दूसरी तरफ काव्या भी अपने पुराने पति के साथ फर कॉन्टेक्ट करेगी और इस बात का पता बा को चल जाएगा. वनराज के पूछने पर काव्या उसे तलाक देने की बात कहेगी.

'