आम तोड़ने पर किशोर की पिटाई, आक्रोशित लोगों ने घंटो सड़क की जाम - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत बरुइन गांव स्थित दिलदारनगर रजवाहा में शुक्रवार को आम तोड़ने को लेकर विवाद हो गया। बगीचा में आम तोड़ने को लेकर गांव के एक व्यक्ति ने 6 वर्षीय किशोर को पीटकर घायल कर दिया।
घटना की जानकारी होने पर आक्रोशित होकर पहुंचे वनबासी बस्ती के लोगों ने जमानियां गाजीपुर एनएच 24 को जाम कर दिया और आरोपी की गिरफ्तार की मांग करने लगे।
राजमार्ग जाम होने की सूचना और मारपीट की जानकारी होने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सर्किल के सभी थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जाम को समाप्त कराने की अपील की। मगर आक्रोशित लोग आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। पुलिस-प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया।
पुलिस घायल किशोर को जमानियां स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर उसका मेडिकल मुआयना कराया। जिसके बाद परिजनों के द्वारा दिए गये तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की तफ्तीश में जुट गयी।
जमानियां चौकी प्रभारी तरूण पाण्डेय ने बताया कि इस मामलें में पीड़ित पक्ष के द्वारा दी गये तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।