तेज रफ्तार कार सवार सहित खाई में पलटी, सभी सकुशल बचाएं गये - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां क्षेत्र के सुहवल थाना अन्तर्गत ताडीघाट बारा नेशनल हाइवे पर इंटर कालेज के समीप आज बुधवार की सुबह करीब ग्यारह बजे तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर खाई में चली गई।
जिसके चलते सवार व राहगीरों में अफरातफरी मच गई, हालांकि सवार सभी चार लोगों को ग्रामीणों ने सकुशल बचा लिया,इस हादसे में वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की जानकारी परिजनों को होते ही सभी मौके पर पहुंच अपने लोगों का हाल जाना सकुशल बचने पर लोगों ने राहत की सांस ली। सवार चालक सत्यम ने बताया कि वह सभी बिहार से बारात में शामिल होकर अपने घर नोनहरा परवां जा रहे थे ,अचानक सामने कुत्ता आ गया ,जिसे बचाने के प्रयास में वाहन खाईं में चला गया ,बताया कि सवार सभी पूरी तरह से सुरक्षित है।
वहीं राहगीरों ने बताया कि चालक वाहन को काफी तेज गति से रेवतीपुर की तरफ से गाजीपुर जा रहा था ,गाडी में सवार लोगों ने क ई बार चालक को धीरे चलने का इशारा किया मगर वह बातों को अनसुना करता रहा।
ग्रामीणों ने बताया कि यह तो संयोग रहा कि बगल ने स्थित इंटर कालेज के स्कूल की छुट्टी नहीं हुई थी ,छात्र छात्राएं कमरे में पढ रहे थे,अन्यथा छुट्टी के समय कितना बड़ा हादसा होता यह सोचने का विषय है।
लोगों ने प्रशासन से मांग किया कि हाईवे पर फर्राटा रफ्तार भर रहे वाहनों व अन ट्रेंड चालकों पर लगाम जे लिए वाहनों की चेकिंग बेहद जरूरी है ,ताकि ऐसे लोगों को वाहन चलाए जाने से रोका जा सके और उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही हो सके।
लोगों ने बताया कि परिवहन विभाग के अधिकारी जांच के नाम पर कोरम पूरा करने में लगे है ,जबकि जरूरत है ऐसे वाहनों व चालकों पर लगाम लगाने की। इस बाबत एआरटीओ राम सिंह ने बताया कि ऐसे वाहनों व चालकों के खिलाफ जल्द अभियान चलाया जायेगा ।