दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे से सफर करने वाले सभी वाहन चालकों मिलेंगी कई सुविधाएं, नहीं देना होगा कोई चार्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजियाबाद. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे (डीएमई) के सभी वाहन चालकों को पेयजल, पार्किंग, शौचालय, फर्स्ट एड और इमरजेंसी फोन काल की सुविधा निश्शुल्क मिलेगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) डिडवारी गांव स्थित रेस्ट एरिया में वे-साइड एमेनिटीज (सड़क किनारे सुविधाएं) विकसित कर रही है, जहां इन सुविधाओं के एवज में कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।
वे-साइड एमेनिटीज का एप्रोच रोड तैयार हो गया है। दोनों ओर जाने के लिए अंडरपास भी बना है। यहां एयरबस रेस्टोरेंट, मोटेल, शापिंग कांप्लेक्स, पेट्रोल, डीजल व सीएनजी पंप के साथ 15 मिनट में इलेक्टि्रक कार को फुल चार्ज करने वाला चार्जिंग स्टेशन भी बनाया जा रहा है।
एयर एंबुलेंस के लिए बन रहा हेलीपैडरजापुर ब्लाक के डिडवारी गांव में एनएचएआइ ने हाईवे के बायीं ओर 2.33 एकड़ और दायीं ओर 2.25 एकड़ जमीन खरीदी थी। एनएचएआइ ने यह जमीन 15 साल के लिए निजी कंपनी को लीज पर दी है। कंपनी करीब आठ करोड़ रुपये खर्च कर 29 सुविधाएं विकसित कर रही है।
90-100 कुर्सियों वाला एयरबस रेस्टोरेंट बन रहा है, जिसमें मांसाहारी खाने को छोड़कर चाइनीज, साउथ इंडियन व इटालियन सभी तरह का भोजन मिलेगा। रेस्ट एरिया में एयर एंबुलेंस के लिए एक हेलीपैड भी नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) के दिशा निर्देशों के आधार पर बनाया जा रहा है। कोई हादसा होने पर घायल के स्वजन अपने खर्च पर एयर एंबुलेंस की सुविधा ले सकेंगे।
मिलेंगी ये सुविधाएं-
हेलीपैड, फूड कोर्ट, ढाबा, रेस्टोरेंट, रिटेल आर्केड- खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग की ओर से विलेज हाट- मोटेल, डार्मिट्री, कान्फ्रेंस रूम, कन्वेंशन सेंटर- ओपन एरिया में बैठने की सुविधा- शौचालय (पुरुष, महिला व दिव्यांग)- बेबी केयर रूम, बच्चों के खेलने का स्थान- पेयजल- ट्रक चालकों के लिए कपड़े धोने व खाना बनाने का स्थान- फ्यूल स्टेशन (पंक्चर लगाने व प्रदूषण जांच केंद्र के साथ)- पार्किंग (कार, बस व ट्रक की अलग-अलग)- मैकेनिक, कार वाश व स्पेयर पार्ट्स शाप- फर्स्ट एड, क्लीनिक, डाक्टर आन काल- इंटरनेट, एटीएम, बैंक- इमरजेंसी टेलीफोन कनेक्शन, टेलीफोन टावर- टूरिस्ट इन्फार्मेशन क्योस्क- स्मोकिंग जोनवे।
एनएचएआइ के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि साइड एमेनिटीज का निर्माण कार्य काफी हद तक पूरा हो चुका है। जुलाई के अंत तक वाहन चालक उक्त सुविधाओं का लाभ यहां ले सकेंगे।