Today Breaking News

अखिलेश यादव को वातानुकूलित कमरों की आदत की आदत हो गई है - ओमप्रकाश राजभर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने रविवार को कहा कि उनके सहयोगी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को 'वातानुकूलित कमरों की आदत' हो गई है और उन्हें लोगों से मिलने के लिए ज्‍यादा बाहर निकलने की सलाह दी।

मऊ में जनसभा के बाद पीटीआइ से वार्ता के दौरान कहा‍ कि क्या यादव उनकी सलाह पर ध्यान नहीं देंगे, राजभर ने कहा कि "सच्चाई कड़वा है" और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "अखिलेश यादव को वातानुकूलित कमरों की आदत हो गई है।"

बाद में यह पूछे जाने पर कि उन्हें इस तरह का बयान देने के लिए क्या प्रेरित किया, राजभर ने पीटीआई से कहा, "उनकी (अखिलेश यादव) पार्टी के नेताओं की शिकायत है कि वह किसी से नहीं मिलते हैं। उन्हें अधिक बार निर्वाचन क्षेत्रों में जाना चाहिए।"

फिर से यह पूछे जाने पर कि क्या यादव या एसपी उनके बयान को अन्यथा नहीं लेंगे, राजभर ने कहा, "इसे अन्यथा क्यों लिया जाना चाहिए? क्या मैंने कुछ गलत कहा है? सत्य कड़वा है।"

एसबीएसपी प्रमुख ने कहा, "उनके नेताओं ने मुझसे कहा है कि मुझे उन्हें सलाह देनी चाहिए ताकि वह लोगों से मिलें, अपनी पार्टी को मजबूत करें और अपने 'नवरत्नों' (नौ रत्न) से दूर रहें।"

राजभर ने यह भी कहा कि यादव की पार्टी के लोगों का आरोप है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में उनके सहयोगियों ने उन्हें सरकार बनाने से रोका था।

"उनके लोग कहते हैं कि उनके 'नवरत्नों' ने उन्हें सरकार बनाने की अनुमति नहीं दी। लोग उन्हें वोट देने के लिए तैयार थे लेकिन वह वोट लेने को तैयार नहीं थे।

यह पूछे जाने पर कि अगर एसपी ने अपने बयान पर एसबीएसपी के साथ संबंध तोड़ लिया तो क्या होगा, राजभर ने कहा, "मैंने अपने दम पर पार्टी (एसबीएसपी) बनाई है, और अपने बल पर काम किया है। जिस व्यक्ति को मेरी आवश्यकता होगी वह मेरे पास अपने आप आ जाएगा।" यूपी की 403 सदस्यीय विधानसभा में समाजवादी पार्टी के 111 विधायक हैं, जबकि उसकी सहयोगी एसबीएसपी के छह विधायक हैं।

प्रदेश में झूठ की बुनियाद पर सरकार बनाने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी

प्रदेश में धोखे से सरकार बनाकर भाजपा जनता को धोखा दे रही है। प्रदेश में झूठ की बुनियाद पर सरकार बनाने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। जनता महंगाई से रो रही है। पेट्रोल, डीजल, खाद-बीज के दाम प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। भाजपा के लोग जनता को धोखा देने में लगे हैं। यह बातें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को नगर के हिंदी भवन में आयोजित पूर्वी जोन की बैठक को संंबोधित करते हुए कहीं।

राजभर ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले पूरे प्रदेश को चार जोन में बांटकर गांव-गांव तक संगठन को मजबूत करना है। पूर्वी जोन के 21 जिलाध्यक्षों को आगामी चुनाव में जीत का सबक देते हुए श्रीराजभर ने कहा कि संगठन की मजबूती जीत का सबसे बड़ा मंत्र है। राष्ट्रीय संगठन मंत्री सालिक यादव ने संगठन में कोई अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष बिच्छेलाल राजभर ने 21 जिलों में संगठन को मजबूत कर अलग पूर्वांचल राज्य बनाने के लिए देश व प्रदेश सरकार को मजबूर किया जाएगा। पूर्वांचल राज्य के निर्माण में सुभासपा अहम भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर पतिराम राजभर, सुदामा राजभर, सुनील सिंह, रुद्रप्रताप सिंह, बृजभूषण मिश्रा, पारस मिश्रा, रजनीश श्रीवास्तव, गीता राजभर आदि उपस्थित थे।

'