Today Breaking News

सैदपुर में घर से टहलने निकली महिला हुई लापता, गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने शुरू की तलाश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर के वार्ड संख्या पांच पटेल नगर निवासी पूनम गुप्ता 42 पत्नी संतोष गुप्ता बुधवार की भोर घर से टहलने के लिए निकली और लापता हो गई। जब आधे घंटे बाद वह घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। समय बीतता गया और परिजन ढूंढते गए। 

काफी खोजबीन के बाद जब पूनम का कुछ अता पता नहीं चला, तो उनके पति संतोष गुप्ता द्वारा सैदपुर पुलिस को लिखित सूचना दी गई। जिसपर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी है।

बुधवार की शाम जांच के दौरान जब मार्ग के दुकानों की सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही थी, तब नगर स्थित व्यवहार न्यायालय के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में, महिला भोर के समय टहलती हुई नजर आई। जो कुछ आगे नगर के पुरानी सब्जी मंडी मार्ग पर घूम कर लापता हो गई। जिसके बाद से पुलिस उक्त मार्ग स्थित अन्य सीसीटीवी कैमरों की जांच में लगी हुई है।

परिजन बांट रहे हैं परचे, करा रहे हैं अनाउंस

महिला के पति संतोष गुप्ता ने बताया कि कुछ दिनों से पूनम अपने स्वास्थ्य को लेकर डिप्रेशन में चल रही थी। हालांकि उसे कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। नात रिश्तेदारों के यहां भी पता लगाया जा रहा है। पूरा परिवार सदमे में है। लापता पूनम के बड़े बेटे आदित्य और छोटे उदित गुप्ता ने बताया कि हम लोग मां को ढूंढने का हर प्रयास कर रहे हैं। नगर में माइक से अनाउंस कराया जा रहा है। साथ ही पर्चे भी बांटे जा रहे हैं। भगवान करे सब अच्छा हो।

थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने बताया कि गुमशुदा महिला की तलाश की जा रही है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, टेंपो स्टैंड आदि स्थानों के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम किया जा रहा है। जल्द ही गुमशुदा महिला का पता लगा लिया जाएगा।

'