कार्यालयों में जमे 250 सफाईकर्मियों का संबद्धीकरण निरस्त - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने विभिन्न कार्यालयों में जमे लगभग 250 सफाईकर्मियों को तत्काल अपने मूल ड्यूटी स्थल वाले गांव में लौटने का आदेश जारी किया है। इसका उल्लंघन करने वाले सफाईकर्मियों व संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इससे वर्षों से कार्यालयों में मलाई काट रहे सफाईकर्मियों में खलबली मच गई है।
जनपद में 3364 राजस्व ग्रामों के सापेक्ष 3301 सफाईकर्मी तैनात हैं। ग्रामप्रधानों, जनप्रतिनिधियों और आज जनता की ओर से नियमित यह शिकायत की जाती है कि उनके ग्राम में सफाईकर्मियों की कमी होने के कारण सफाई कार्य प्रभावित हो रहा है। डीएम ने कहा कि मेरे संज्ञान में आया है कि पंचायती राज विभाग से तैनात कई सफाईकर्मियों को जनपद व विकास खंड स्तर के विभिन्न कार्यालयों में जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य अधिकारियों के आदेशों से संबद्ध किया गया है, जो पंचायती राज विभाग की कार्य प्रणाली को संदिग्ध बनाता है।
साथ ही यह शासन से निर्गत शासनादेश के प्रतिकूल भी है। ऐसे में उनका संबद्धीकरण निरस्त कर अपने मूल तैनाती स्थल पर लौटने का आदेश दिया जाता है। ऐसे सभी सफाईकर्मी तत्काल अपनी तैनाती के गांव और विकास खंड कार्यालय में अपनी योगदान आख्या दर्ज कराएं। खंड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विकास खंड स्तर पर संबद्ध सभी सफाईकर्मियों को तत्काल उनकी पदस्थता की ग्राम पंचायत के लिए अवमुक्त करते हुए उनकी उपस्थिति बायोमेट्रिक से दर्ज कराएं। गर्मी में सुबह सात से दोपहर दो बजे तक और सर्दी में सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक ड्यूटी करनी है। साथ ही उनकी उपस्थिति का सत्यापन नियमित रूप से करें
ग्राम प्रधान दे सकेंगे तीन दिन का आकस्मिक अवकाश
सफाईकर्मियों की अवकाश पंजिका ग्राम प्रधान के पास रखी जाएगी। तीन दिन तक का आकस्मिक अवकाश ग्राम प्रधान के स्तर से तथा इससे अधिक का अवकाश सहायक विकास अधिकारी पंचायत के स्तर से स्वीकृत किया जाएगा। साथ ही किसी सफाईकर्मी के अवकाश पर जाने की स्थिति में सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा अन्य राजस्व ग्राम में तैनात सफाईकर्मी से सफाई कार्य कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। यदि बिना बायोमेट्रिक पर उपस्थिति दर्ज किए पेरोल निर्गत कर किसी सफाईकर्मी का वेतन आहरण होना पाया जाता है तो उसे आदेश की अवहेलना मानते हुए संबंधित सफाईकर्मी को वेतन के रूप में भुगतानित धनराशि की रिकवरी संबंधित ग्राम प्रधान, सचिव ग्राम पंचायत, सहायक विकास अधिकारी पंचायत व खंड विकास अधिकारी से बराबर समानुपात में की जाएगी।
पंचायत भवन पर अंकित होगा सफाईकर्मियों का नंबर
डीएम ने सभी सफाईकर्मियों का नाम और मोबाइल नंबर पंचायत भवन पर अंकित करने को कहा है, जिससे स्थानीय ग्रामवासियों को उनके गांव में तैनात सफाईकर्मियों के बारे जानकारी हो सके। यदि कोई सफाईकर्मी अपनी तैनाती के ग्राम पंचायत या राजस्व ग्राम के अतिरिक्त किसी कार्यालय, किसी के आवास, अन्य किसी स्थान पर कार्य करते हुए पाया गया तो उसे शासनादेशों का उल्लंघन मानते हुए तत्काल प्रभाव से सेवा से निष्कासन की कार्यवाही की जाएगी।
इसकी करनी है सफाई
नाली, खड़ंजा, पंचायत भवन, ग्रामीण हाटपैठ, मेला, स्थल व पशु बाजार, एएनएम सेंटर, समुदायिक व स्कूल शौचालय, विद्यालय के परिसर के बाहर व अंदर की सफाई, खेलकूद का मैदान व व्यायामशालाएं, हैंडपंप, नलकूप, खलिहान स्थल व अन्य सार्वजनिक स्थल आदि।