Today Breaking News

10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सदर कोतवाली पुलिस ने एक इनमिया बदमाश को दबोचने में सफलता हासिल की। शहर कोतवाल विमिलेश मौर्या ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के लार्ड कार्नवालिस के पास एक ईनामिया अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से असलहा और कारतूस बरामद किया गया।

सदर कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार मौर्या ने बताया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के मद्देनजर पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि लार्ड कार्नवालिस के पास एक शातिर अपराधी मौजूद है।

इस सूचना पर तत्काल टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए। पास पहुंचने पर वहां मौजूद बदमाश की जैसे ही पुलिस पर नजर पड़ी, वह भागना चाहा, लेकिन घेरेबंदी कर दबोच लिया गया। कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सकरताली निवासी प्रेमचंद भारती है। इसके पास 315 बोर का एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया गया। इसके ऊपर 10 हजार का पुरस्कार घोषित है। इसके खिलाफ थाना में पांच अपराधिक मामला पहले से दर्ज है।

'