Today Breaking News

कोरम पूरा करना पड़ा भारी, चोरों ने कर ली आगे की तैयारी - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. चोरी के मामलों को लेकर पुलिस की निष्क्रियता की ही देन है कि सैदपुर (Saidpur News) मेन रोड पर यूबीआइ की शाखा (Saidpur UBI Branch) से चोरों ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये के चोरी के वारदात को अंजाम दिया। बकायदा छत काटकर किए गए इस वारदात से आमजन दहशत में है। लोग अपनी सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं।

Saidpur UBI Branch

बता दें कि नगर में समेत ग्रामीण अंचलों में हुई कई बड़ी चोरियों का अब तक पर्दाफाश नहीं हो सका है जिसके चलते चोरों का मनोबल और बढ़ गया है। बीते छह मई को चोरों ने मेन रोड पर स्थित जानू मोदनवाल के इलेक्ट्रिक की, घनश्याम बरनवाल के सराफा व जनरल स्टोर की संयुक्त दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान गायब किया था लेकिन इसे लेकर पुलिस चौकन्ना नहीं हुई। अब तक इन चोरियों का मुकदमा भी कायम नहीं किया गया।

बीते सात अप्रैल को थान क्षेत्र के पहाड़पुर हलधर गांव निवासी रिटायर फौजी वीरेंद्र यादव के घर से चोरों ने लाइसेंसी पिस्टल समेत अन्य सामान गायब किया था, जिसका अब तक पर्दाफाश नहीं हो सका। चोरों ने बीते मार्च में वार्ड स्थित रामजानकी मंदिर से श्रीराम लक्ष्मण की पीतल की व माता सीता की अष्टधातु की मूर्तियां गायब कर दिया था। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा था कि चोर चार-पांच की संख्या में थे और हाथों में असलहा लिए हुए थे लेकिन पुलिस ने श्रीराम लक्ष्मण की मूर्ति बरामद दिखाते हुए एक चोर को जेल भेज दिया।

मंदिर की देखरेख करने वाले लोग इससे संतुष्ट नहीं थे, उनका साफा कहना था कि चोरी हुई मूर्तियां नहीं है। 15 फरवरी 2021 को नगर में मेन रोड पर स्थित सौरव जायसवाल की मोबाइल की दुकान से चोरों ने करीब 18 लाख रुपये के मोबाइल पर हाथ साफ किया था। इस मामले को लेकर नगर के व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकालकर थाना का घेराव किया था लेकिन अब तक कुछ नहीं हो सका। मोबाइल की दुकान में चोरी का पर्दाफाश अब तक नहीं हो सका।

अब चोरों ने मेन रोड पर स्थित यूबीआइ शाखा (Saidpur UBI Branch) की छत काटकर करीब डेढ़ करोड़ रुपये का जेवर गायब कर दिया। उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष विकास बरनवाल ने कहा कि लगातार हो रही चोरियों का सटीक पर्दाफाश न होने से आमजन भयभीत है। उन्होंने मांग की है कि चोरियों का शीघ्र पर्दाफाश किया जाए।

'