गाजीपुर जिले के 84 ग्राम पंचायत बनेंगे मॉडल, देखें लिस्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में पांच हजार या इससे अधिक आबादी वाली 84 ग्राम पंचायतों का चयन ओडीएफ प्लस (फेज-2) योजना के तहत चयनित किया गया है। इन ग्राम पंचायतों को जिला पंचायत राज विभाग की ओर से मॉडल गांव किया जाएगा। विभाग की ओर से चयनित ग्राम सभा में घरों से निकलने वाले गंदे पानी और कचरा का निस्तारण कराने के लिए सोख्ता गड्ढे और खाद के लिए गड्ढे बनाए जाएंगे। इसके साथ हीं प्लास्टिक कचरा के निस्तारण के लिए भी प्लांट लगाए जाएंगे। शासन की ओर से इन ग्राम पंचायतों में कार्य कराने के लिए अधिकतम 38-38 लाख बजट स्वीकृत किया गया है।
शासन के मंशा के अनुरूप गांवों को आर्दश रूप देने के लिए जिला पंचायत राज विभाग की ओर से विकास कार्य शुरू करा दिया गया है। 2022-23 में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज- 2 के अंतर्गत ओडीएफ प्लस योजना के तहत गांवों में ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कार्य कराया जाना है। इस कार्य योजना को जिला पंचायत राज विभाग की ओर से ग्रामपंचायतवार तैयार किया जा रहा है। 84 ग्राम पंचायतों में 145 गांव शामिल है। ओडीएफ प्लस में चयनित गांव मॉडल गांव बनेगे। इसमें अच्छे पंचायत, घर, कंप्यूटर और इंटरनेट जैसी सुविधाओं से लैस होंगे। पंचायत घरों पर सोलर के जरिए उन्हें बिजली प्रदान की जाएगी। इसे लेकर भी कवायद शुरू किया गया है।
ग्राम पंचायतों में मिलेगी सुविधाएं
जनपद में मॉडल गांव बनाने के लिए चयनित गांवों में सामूहिक शौचालय, आंगनबाड़ी, नाले, सोख्ता, तालाब, चौक चौराहे पर गंदगी की स्थिति आदि की जियो टैंगिंग भी की जाएगी। मॉडल गांव बनने के बाद शासन की ओर से भेजी गयी टीम के द्वारा निरीक्षण भी किया जाएगा। स्वच्छता की स्थिति के हिसाब से पंचायत और विकास खंड को अंक दिए जाएंगे। बेहतर अंक पाने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।
इन ब्लांकों में गावों का हुआ है चयन
जनपद के सभी ब्लाकों में विभाग की ओर से मॉडल गांव बनाने के लिए चयन किया गया है। इसमें भदौरा में 11, भॉवरकोल 05, देवकली में 02, सदर में 04, जखनियां में 04, करंडा में 07, कासिमाबाद में 04, मनिहारी में 02, मरदह में 06, मुहम्मदाबाद में 03, रेवतीपुर में 08, सादात में 01, सैदपुर में 03, बाराचवर में 04, बिरनों में 03, जमानियां में 17 गांव चयनित है। इन गांवों को विभाग की ओर से मॉडल गांव बनाया जाएगा।
जनपद के चयनित ग्राम पंचायतों में कार्य जल्द हीं शुरू कराए जाएंगे। इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है। इसमें पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांव चिंहित किए गए है।-कुमार अमरेंद्र, जिला पंचायत राज विभाग