Today Breaking News

तीन ट्रेनों में पकड़े गए बिना टिकट 60 यात्री - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. औड़िहार रेलवे जंक्शन स्टेशन पर बुधवार को ट्रेनों में बस रेड चेकिग की गई। मजिस्ट्रेट टिकट चेकिग में वाराणसी की टीम ने 15054 लखनऊ- छपरा एक्सप्रेस, 12562 स्वतंत्रता सेनानी व 05147 सवारी गाड़ी में बिना टिकट लगभग 60 यात्रियों को पकड़ा। पकड़े गए यात्रियों को बस में भरकर वाराणसी ले जाया गया।

सुबह में वाराणसी से काफी संख्या में आरपीएफ व चेकिग स्टाफ की टीम स्थानीय स्टेशन पर पहुंची। टीम ने उक्त तीन ट्रेनों की जांच की। चेकिग के दौरान करीब 60 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। सभी को वाराणसी ले जाया गया, जहां मजिस्ट्रेट से सामने उन्हें पेश किया जाएगा। जुर्माना भरने पर छोड़ दिया जाएगा, नहीं तो जेल भेजा जाएगा । टिकट चेकिग अभियान में सीटीटीआइ एनबी सिंह,एसके शर्मा, बिरजू यादव, हैदर रजा, नौशाद, रघुनंदन कुमार, ओपी गुप्ता,धीरज कुमार,विनय सिंह, विपिन बिहारी सिंह आदि मौजूद रहें। मजिस्ट्रेट टिकट चेकिग में बिना टिकट पकड़े गए यात्रियों के परिजन छुड़ाने को लेकर परेशान दिखें। वहीं यात्री लगातार मोबाइल पर अपने परिजनों से बात करते नजर आयें।

वीडियो बनाने के शक में यात्री को भी पकड़ गए

औड़िहार स्टेशन पर टिकट चेकिग के दौरान क्षेत्र के रस्तिपुर गांव के राकेश को वीडियो बनाने के शक में अधिकारी पकड़ ले गए। औड़िहार स्टेशन पर जब टिकट चेकिग चल रहा था तब युवक मोबाइल चला रहा था। वीडियो बनाना मौजूद सीटीटीआइ एनबी सिंह को नागवार गुजरा। उसे पकड़कर वाराणसी ले गए। उसके पास टिकट भी था। वह औड़िहार स्टेशन से दुल्लहपुर जा रहा था।

'