गाजीपुर में बगैर मान्यता संचालित हो रहे हैं 152 विद्यालय, BSA ने भेजा नोटिस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश का सपना संजोए हुई है। लेकिन कुछ भ्रष्ट अफसरों के चलते उनकी मंशा पूरी नहीं हो पाती। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से जनपद में कुल 152 विद्यालय बिना मान्यता के फर्जी तरीके से संचालित किए जा रहे हैं। जिसके खिलाफ अब बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करने का मन बनाया है।
बेसिक शिक्षा विभाग जो विभागीय कर्मियों और अधिकारियों के चलते बेपटरी हो चुका है और अब इस विभाग को प्रशासन पटरी पर लाने का प्रयास कर रहा है। कुछ ऐसा ही मामला गाजीपुर के बेसिक शिक्षा विभाग का है। जहां पर बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने पिछले दिनों सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से उनके क्षेत्र में चलने वाले मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूची बनाने का निर्देश जारी किया। उसके बाद खंड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा जो रिपोर्ट भेजी गई। उस रिपोर्ट के बाद 152 विद्यालय ऐसे मिले जो बिना किसी मान्यता के धड़ल्ले से चल रहे हैं।
छात्रों का प्रवेश किसी और स्कूल के नाम पर हुआ
यहां पर पढ़ने वाले छात्रों का एडमिशन भी किसी अन्य विद्यालय के नाम पर किया गया है। यहां तक की इनका मार्कशीट और टीसी भी किसी अन्य विद्यालय के नाम पर जारी किया जाता है। ऐसे विद्यालयों को चिन्हित करने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसे विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को नजदीक के विद्यालय में एडमिशन करा दिया जाए।
जवाब न मिलने पर होगी कार्रवाई
इन सभी विद्यालयों को नोटिस जारी का स्पष्टीकरण मांगा गया है कि वह किस आधार पर विद्यालय का संचालन कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि माकूल जवाब न मिलने के बाद यदि पुनः इन विद्यालयों का संचालन किया गया तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल बीएसए की इस कार्रवाई से स्कूल संचालकों में हड़कंप की स्थिति देखने को मिल रही है।