गाजीपुर में 12 घंटे नहीं आएगी बिजली, लोगों की नींद होगी खराब;- Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. काशीय बिजली से रौजा और लोटन इमली की 33/11 केवीए केबिल के जल जाने से 12 घंटे तक बिजली नहीं आयी, जिससे उमस भरी गर्मी ने लोगों की नींद खराब कर दी। इससे रौजा फीडर से जुड़े शहर और देहात के लगभग दो दर्जन से अधिक गांव व मोहल्ले प्रभावित हुए। इतने लंबे समय तक बिजली न आने के कारण लोगों के घरों का इर्न्वटर तक बैठ गए और पानी खत्म हो गया। रात को बारिश व आंधी में रौजा फीडर के सिंह हास्पिटल के पास 33 हजार केविल जल गई।
उपखंड अधिकारी शिवम राय व रौजा उपकेंद्र के जेई अविनाश सिंह ने लाइनमैनों के साथ फाल्ट ढूंढ़कर उसे ठीक कराया। शनिवार को दिन में लगभग 12 बजे बिजली चालू हुई। 12 घंटे बाद बिजली आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।\
मुहम्म्दाबाद में रात को तेज हवाओं संग आंधी व हल्की बारिश से बिजली सप्लाई बाधित हो गई। 132 केवीए कुंडेसर से नगर के 33 केवीए नए उपकेंद्र पर आने वाली 33 केवीए की लाइन में खराबी आ गई। कबीरपुर के पास तार पर पेड़ की टहनियों के टकराने से हो रहे फाल्ट को विभागीय लाइनमैनों ने ठीक कर सुबह करीब 8.30 बजे आपूर्ति बहाल किया। करीब छह घंटे तक पूरे नगर की आपूर्ति ठप रही। इससे सुबह पेयजल के लिए लोग परेशान रहे। आंधी व पानी से जौहरगंज विद्युत उपकेंद्र पर हुआ तकनीकी फाल्ट
सैदपुर : रात में तेज आंधी व पानी से जौहरगंज विद्युत उपकेंद्र पर तकनीकी फाल्ट के कारण बिजली आपूर्ति रात 12 बजे से चार बजे भोर तक बाधित रही। अवर अभियंता मोहन लाल ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी को दूर कर आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
तियरी गांव के पास हाईटेंशन तार पर गिरा पेड़
दिलदारनगर में आंधी व पानी से शुक्रवार की रात तियरी गांव के पास हाईटेंशन तार पर पेड़ गिरने से लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों सहित चित्रकोनी विद्युत उपकेंद्र की बिजली बंद हो गई। कर्मचारियों ने शनिवार की सुबह पेड़ हटाकर तार को सुबह 10 बजे दुरुस्त कर लगभग दस घंटा बाद आपूर्ति बहाल हुई। अवर अभियंता तापस कुमार ने बताया कि तार टूटने से चित्रकोनी उपकेंद्र 10 घंटा बंद रहा।
खानपुर के रामपुर, अनौनी, सौना और खानपुर विद्युत उपकेंद्र से शुक्रवार की रात 12 बजे से बिजली सप्लाई बाधित हो गई। तेज आंधी और बरसात की वजह से जगह-जगह पेड़ की टहनियां टूटकर तारों पर गिरने से बिजली चली गई। सुबह नौ बजे के करीब कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति शुरू कर दिया गया। बाकी जगहों पर विद्युतकर्मी तारों को दुरुस्त करने में लगे हुए थे।