गाजीपुर के इतने किसानों को नहीं मिलेगी प्रधान मंत्री सम्मान निधी की अगली किस्त, जानें क्यों
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रधान मंत्री सम्मान निधी का लाभ लेने वाले 38 फीसद किसानों ने ई-केवाइसी अभी तक नहीं कराया है। जबकि इसकी अंतिम तिथि 31 मई तक निर्धारित की गई है। ई-केवाइसी न कराने वाले 183183 किसानों के खाते में अगली किस्त नहीं जा पाएगी। गाजीपुर जिले में कुल 491767 किसान पीएम सम्मान निधि में पंजीकृत है जिनके खाते में किस्त का पैसा भेजा जा रहा था।
किसानों के खाते में इस योजना के तहत एक साल में छह हजार रुपये भेजे जाते हैं, जो दो-दो हजार की तीन किस्त के रूप में दी जाती है। इसमें ऐसे किसानों को शामिल किया गया है। जो इनकम टैक्स पेई न हो। बैंकों के मर्ज होने के बाद बदले हुए आइएफसी कोड में आए परिवर्तन से लोगों के खाते में पैसा भेजने में आई दिक्कत को दूर करने व अपात्र किसानों की जांच करने के लिए सरकार ने सामान्य ई-केवाइसी कराने की प्रक्रिया प्रारंभ की।
गाजीपुर जनपद में योजना का लाभ ले रहे 308584 किसानों ने अपनी ई-केवाइसी करा ली है। जो कुल 62 फीसद है। अभी भी 38 फीसद लोग इससे वंचित है। जिनको मई तक का समय दिया गया है। इसमें सबसे अधिक सैदपुर में 19323 व सबसे कम कासिमाबाद में 197 किसानों का ई-केवाइसी नहीं कराया है।
विकासखंडवार ई-केवाइसी न कराने वाले किसानों की संख्या
भावरकोल-9755, देवकली-19119, सदर-18334, जखनिया-17978, करंडा-9849, कासिमाबाद-197, मनिहारी-16943, मरदह-9532, मुहम्मदाबाद-12539, रेवतीपुर-3388, सादात-10155, सैदपुर-19323, बाराचवर-7887, बिरनों-9911, जमानियां-18273
जिन किसानों ने अपना ई-केवाइसी नहीं कराया है वह 31 मई तक अपना ई-केवाइसी हर हाल में करा लें। इसके बाद उनके खाते में किस्त का भुगतान नहीं किया जाएगा, और उन्हें अपात्र मानते हुए सूची से बाहर कर दिया जाएगा।-अतींद्र सिंह, उपकृषि निदेशक