Today Breaking News

ताड़ीघाट मऊ रेल लाइन परियोजना के पहले चरण का 75 फीसदी काम पूरा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां क्षेत्र के ताडीघाट मऊ नई रेल लाइन को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा 58 दिनों के मिले मेगा ब्लाक के बाद सोनवल के पास ब्रिज नंम्बर 11(10+240) ब्रिज से लेवल क्रासिंग होते हुए 13(7+950) नंम्बर पुलिया तक 2.3 किमी तक डिस्मेंटलिंग का कार्य कार्यदायी संस्था के द्वारा रविवार की सुबह से शुरू कर दिया गया। अब तक करीब तीन सौ मीटर तक रेल लाइन के डिस्मेंटलिंग का काम पूरा हो चुका है ,जिस तेजी से काम चल रहा है उम्मीद है कि यह कार्य निर्धारित अवधि में पूरा कर लिया जाएगा ।

डिस्मेंटलिंग का कार्य निर्माणाधीन नये रेलवे स्टेशन स्थित 12 नंम्बर पुलिया से शुरू किया गया ,पहले दिन महज 36 मीटर तक ही इस कार्य को अंजाम दिया जा सका ,जिसमें सबसे पहले पुरानी रेल पटरी को उखाड़ स्लीपर को निकालने का काम शुरु हुआ। 1766 करोड़ की 51 किमी ताडीघाट मऊ रेल लाइन परियोजना के पहले चरण के करीब चौदह किमी लम्बे 1200 करोड़ की लागत से चल रहे पूरे परियोजना का अब तक 75 प्रतिशत काम हो चुका है ।

स्टेशनों का महज 30 प्रतिशत का शेष

पहले चरण के तहत सोनवल व घाट पर करीब पच्चीस/ पच्चीस करोड़ की लागत से नया स्टेशन का निर्माण चल रहा है ,जिसका 70 प्रतिशत का पूरा हो चुका है ।

रेल सह रोड ब्रिज का 10 प्रतिशत काम शेष बचा

गंगा नदी पर करीब 420 करोड़ की लागत से से चौदह पिलरों पर टिका 1050 मीटर लंम्बा और 16 मीटर चौडा रेल सह सडक पुल का निर्माण चल रहा है ,इसके 13 स्पैन में से 10 स्पैन के डैक स्कैब की ढलाई हो चुकी है।जबकि 8 स्पैन की फाइनल पेंटिंग भी हो चुकी है। आरवीएनएल के सीपीएम विकास चंद्रा ने बताया कि, डिस्मेंटलिंग का काम शुरू हो चुका है। इसे निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा।

'