Today Breaking News

योगी सरकार कराएगी 50 हजार से अधिक उथले नलकूपों का निर्माण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य के लघु एवं सीमांत किसानों को 50 हजार से अधिक उथले नलकूपों के निर्माण की जल्द सौगात देगी। 

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी बयान के अनुसार बेहतर सिंचाई सुविधाओं से कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी करने के लिए सरकार 46.58 करोड़ रुपये की लागत से लघु सीमांत किसानों के लिए 50,358 उथले नलकूपों का निर्माण कराएगी। इसके अलावा एचडीपी पाइप एवं पंपसेट इत्यादि का लाभ देकर निजी सिंचाई सुविधा भी किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी।

योगी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में किसानों को खेती में होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए किए गए उपायों को आगे बढ़ाते हुए उथले नलकूपों के निर्माण की योजना के तहत 110 मिमी व्यास के पीवीसी पाइप से 30 मीटर गहराई तक के उथले नलकूपों का निर्माण कराया जाता है। 

लघु सिचांई विभाग की गहरी बोरिंग योजना में सभी श्रेणी के कृषक पात्र हैं। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के घटक हर खेत को पानी के अंतर्गत कुल 11,866 और मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत कुल 70,838 उथले नलकूपों का निर्माण प्रदेश में कराया जा चुका है।

'