सड़क पर फंस गई बरात तो बारातियों ने फावड़ा लेकर खुद सड़क बनाना शुरू कर दिया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी शहर में विकास के कार्यों को लेकर परियोजनाएं इन दिनों शहर में खूब चल रही हैं। ऐसे में सुबह से शाम तक सड़कों की खोदाई होने से जगह जगह जाम के हालात होने से लोगों को खूब मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसे ही जलकल विभाग की मनमानी की शिकार सिगरा के सोनिया मार्ग पर सड़क खोदी होने से बरातियों की मानो शामत आ गई।
मगर, बरातियों ने भी ठान लिया कि जैसे वह फंसे हैं वैसे कोई और न फंस जाए इसलिए उन्होंने पास के बाजार से फावड़ा खरीदकर खुद ही सड़क को समतल करना शुरू कर दिया। इस घटना की तस्वीरें भी इंंटरनेट मीडिया पर वायरल होने से लोग खूब रुचि लेकर यह सूचना साझा कर रहे हैं।
कुदाल से गड्ढा पाट बस को निकाले : जलकल की मनमानी एक बार फिर सामने आई है। सिगरा स्थित सोनिया मार्ग पर पिछले एक महीने से सड़क में पाइपलाइन का कार्य बड़ी धीमी गति से चल रहा है जिसके कारण वहां के दुकानदार एवं आम जनमानस को आवागमन में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच शनिवार को बारातियों की एक बस सुबह खोदाई स्थल पर ही फंस गई। जिसके कारण बराती खुद उतरकर अपना रास्ता बनाने में लग गए। बाराती सबसे पहले फावड़ा खरीदकर लाए और सड़क बनाकर बस को काफी मशक्कत के बाद निकालने में सफल हो सके। वहीं यह खबर जिले में सुबह से ही चर्चा का विषय बनी हुई है।
बारातियों की मेहनत चर्चा में : सिगरा स्थित सोनिया मार्ग पर बीते लगभग माह भर से सड़क में पाइपलाइन का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा था। जिसके कारण वहां के दुकानदार और आम जनमानस को आवागमन में तकलीफ का सामना करना पड़ा रहा है। इसी बीच शनिवार को बरात फंस गई तो बाराती खुद उतरकर अपना रास्ता बनाने में लग गए। हाथ में फावड़ा और बेलचा लेकर जुट गए तो स्थानीय लोगों ने भी बारातियों के प्रयास को सराहा है। वहीं स्थानीय लोगों को भी अब सड़क बनने से राहत महसूस हो रही है।