Today Breaking News

बदमाश ने खुद को भीड़ से घिरा देखा तो लड़की के गर्दन पर रख दिया चाकू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ जिले में भीड़ से बचने के लिए एक बदमाश जंगल की ओर भागा। यहां पर बदमाश न जब खुद को घिरा देखा तो खेत से जा रही लड़की को बंधक बना लिया और उसके गले पर चाकू रख दिया।

अलीगढ़ जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के दादों में कुछ ऐसा हुआ कि कुछ देर के लिए तो लोगों के सांस ही अटक गई। देखने वालों के दिल दहल गए। दरअसल टेंपों लूट की योजना बनाने वाले एक बदमाश ने अपनी जान बचाने के लिए खेत पर खड़ी एक बालिका को ढाल बनाते हुए चाकु की नोक पर ले लिया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को दबोचा और जमकर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में पुलिस ने पहले शांतिभंग में चालान कर आरोपी को क्लीनचिट देने का प्रयास किया, लेकिन बाद में एसएसपी की फटकार के बाद हत्या का प्रयास समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

थाना गंगीरी के गांव मुड़िया खेड़ा निवासी राधे श्याम पुत्र प्रभु दयाल टेंपों चलाकर परिवार का गुजारा करता है। राधेश्याम ने बताया कि शनिवार की सुबह वह गांव मलसई चौराहे पर टेंपों लेकर खड़ा था, तभी तीन लोग उसके पास आए और कहा कि गंगा स्नान के लिए सांकरा गंगा चलना है। रुपये तय करने के बाद तीनों लोग टेंपों में बैठ गये। आपस में बातचीत कर रहे युवकों पर टेंपों चालक को शक हुआ और उसने अपना टेंपों रास्ते में रोक कर अपने एक रिश्तेदार के पास चला गया और बोला कि टेंपों बैठे तीनों लोग बदमाश है यह लोग टेंपों लूटकर मारना चाहते हैं।

रिश्तेदार ने टेंपों पर जाकर देखा तो बदमाश समझ गये और दो बदमाश उतरकर आलमपुर चौराहे की ओर भाग गये। रिश्तेदार ने शोर मचाकर अन्य ग्रामीणों को बदमाशों के बारे में अवगत करा दिया। ग्रामीणों ने दो बदमाशों केा आलमपुर चौराहे के पास से दबोच लिया और धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं ग्रामीणों की भीड़ को देखकर एक बदमाश जंगल की ओर भागने लगा। पीछे पीछे ग्रामीण और आगे आगे बदमाश चल रहा था।

गैहुओं की कटाई कर रहे किसानों ने भी बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश ने अपने पास रखा छुरा निकाल लिया। खेत पर खड़ी एक 12 वर्षीय बालिका को बदमाश ने पकड़ लिया और छुरा उसके गले पर रखकर गांव वालों को पीछे हटने की धमकी देने लगा। ग्रामीण कुछ देर के लिए हट गये। बदमाश ने फिल्मी स्टाइल में बालिका को पकड़ रखा था तभी एक ग्रामीण ने बदमाश को पकड़कर उसके हाथ में लगे छुरा को छीन लिया। ग्रामीणों ने जमकर पिटाई करने के बाद मौके पर आई पुलिस के हवाले कर दिया। 

पकड़े गए आरोपियों में यह तीनों शामिल 

पकड़े गये आरोपियों में पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र शीशपाल सिंह गांव दरियापुर थाना अकराबाद, रंजीत पुत्र महावीर सिंह व मौनु पुत्र दुर्वीन सिंह निवासी गांव नगला सुम्मेर थाना बाग वाला जिला एटा शामिल है। 

थाना पुलिस की भूमिका संदिग्ध, शांतिभंग में किया चालान 

इस पूरे मामले में थाना पुलिस की भूमिका संदिग्ध पायी ई। पुलिस ने आपस में मारपीट करने की मामूली धारा 151 टेंपो चालक राधे श्याम समेत तीनों आरोपियों का चालान कर दिया। किया है। थाना प्रभारी संजीव मौर्या ने बताया कि इनमें आपसी रंजिश होने के कारण विवाद हुआ था। इसलिए शांति भंग की कार्यवाही की गयी है। 

एसएसपी के संज्ञान में आते ही हरकत में आई पुलिस, फटकार के बाद किया मुकदमा 

मामले की जानकारी रात में जब एसएसपी कलानिधि नैथानी को हुई तो उन्होंने प्रकरण का बारीकी से संज्ञान लिया। उन्होंने तत्काल थाना इंस्पेक्टर से बात कर कडी फटकार लगायी और मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये। एसएसपी की फटकार के बाद पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। 

अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया, मामला गंभीर है। हत्या का प्रयास समेत अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये गये है। आरोपियों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। 

एसपी ग्रामीण शुभम पटेल का कहना है कि बदमाशों की क्या मंशा थी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। ग्रामीणों की ओर से बताया गया है कि तीनों बदमाश टेंपों लूटने की योजना बना रहे थे। तीनों बदमाशों को पकड़ लिया गया है। इनमें लडकी की चाकू की नोक पर लेने वाला बदमाश भी शामिल है। बदमाशों से पूछताछ जारी है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

'