वाराणसी से अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ान सेवा कल से
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बाबतपुर-वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से अहमदाबाद के सरदार बल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए सीधी विमान सेवा (varanasi ahmedabad flight) 15 अप्रैल से शुरू हो रही है। अभी तक अहमदाबाद के लिए सीधी विमान सेवा नहीं थी। इसके पूर्व इंडिगो एयरलाइंस, स्पाइस जेट और गो एयर की विमान सेवा वाराणसी अहमदाबाद के बीच संचालित होती थी। लेकिन, कोविड के कारण गो एयर और इंडिगो ने अपनी सेवाएं बंद कर दी थी। जबकि स्पाइस जेट ने 27 मार्च को अहमदाबाद की उड़ान सेवा बंद कर दी थी।
बता दें कि गो फर्स्ट एयरलाइंस ने इस रुट पर 15 अप्रैल से विमान संचालन का फैसला किया है। गो फर्स्ट की विमान सेवा जी8 769 अहमदाबाद से शाम 1:25 बजे उड़ान भरकर 3:35 बजे वाराणसी पहुंचेगा। फिर यही विमान वाराणसी से शाम 04:05 बजे उड़ान भरकर 5:55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह विमान सेवा सप्ताह में छह दिन संचालित होगी। बुधवार को इसका संचालन नहीं होगा। यह विमान सेवा 27 मार्च से शुरू होने वाली थी लेकिन तकनीकी कारणों से नही शुरु हो सकी।
गो फस्ट के स्थानीय प्रबंधक मलय जैन ने बताया कि अहमदाबाद वाराणसी के बीच विमान संचालन की मांग काफी दिनों से थी। लेकिन, कोविड के वजह से संचालन नहीं किया जा सका था। अब इस विमान के शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी विमान के टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है। इसका शुरुआती किराया 4500 के लगभग है।
हालांकि, फ्लैक्सी फेयर होने के चलते किराया घट या बढ़ सकता है। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि गो फर्स्ट एयरलाइंस अहमदाबाद के लिए नई विमान सेवा शुरू कर रहा है। इस रूट पर स्पाइस जेट के विमान बंद होने के बाद लगातार इस रूट पर विमान संचालन की मांग हो रही थी। डीजीसीए के अनुमति के बाद अब इस रूट पर विमान संचालन शुरु होगा।