Today Breaking News

यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त आंदोलन - UP Police SI Result

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. UP Police SI Result 2021 : यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट ( UP SI Result ) जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर आज (शनिवार) सुबह से जबरदस्त आंदोलन छेड़ा हुआ है। ट्विटर पर हैश टैग #DECLAREUPSIRESULT ट्रेंड कर रहा है। दोपहर 3 बजे तक करीब 15 लाख ट्वीट कर चुके हैं। अभ्यर्थी एसआई व अग्निशमन द्वीतीय अधिकारी के 9534 पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम जारी करने की मांग कर रहे हैं। एसआई के 9534 पदों रप भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में 12 नवंबर 2021 से 02 दिसंबर 2021 तक तक किया गया था। 

ट्विटर पर अभ्यर्थी लगातार यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम ऑफिस, यूपी पुलिस और यूपी पुलिस डीजीपी को टैग करते हुए हैश टैग #declareupsiresult2021 #DECLAREUPSIRESULT  #Declareupsiresults के साथ ट्विट कर रहे हैं। उनका कहना है कि चुनाव परिणाम वोट डलने के दो दिन बाद ही जारी कर दिए जाते हैं। लेकिन उनके परीक्षा परिणाम जारी नहीं किए जाते। उनका कहना है कि रिजल्ट के मुताबिक ही वह भविष्य की योजनाएं बना पाएंगे। उनकी उम्र ज्यादा होती जा रही है। 

अंकुर नाम के यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'चुनाव परिणाम 3 दिनों में जारी कर दिए जाते हैं। लेकिन हमारी परीक्षा हुए 4 महीने बीत गए हैं। हमें अभी भी इसका इंतजार है। रिजल्ट और स्कोर कार्ड जारी करें।'

जल्द जारी होगा रिजल्ट

सीएम योगी ने कुछ दिनों पहले ऐलान किया था कि राज्य के युवाओं को 100 दिन में 10 हजार नौकरियां दी जाएंगी। उन्होंने यह निर्देश समस्त चयन आयोगों, बोर्डों के अध्यक्षों के साथ बैठक में दिए। इस बैठक में यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) , उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग समेत विभिन्न सरकारी भर्ती एजेंसियों के अध्यक्ष मौजूद थे। अब उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

UP Police SI Result : यूं कर सकेंगे चेक

- uppbpb.gov.in पर जाएं।

- उप निरीक्षक परिणाम संबंधी लिंक पर क्लिक करें।

- अपना रोल नंबर व जन्मतिथि डालकर सब्मिट करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) व शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएमटी) के लिए बुलाया जाएगा। पीईटी और पीएमटी के चरण केवल क्वालिफाइंग होंगे। लिखित परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद जल्द ही पीएसटी पीईटी शुरू होंगे। 

'